HSLC Paper Leak Case Update: प्रश्नपत्र लीक मामले में 22 लोग लिए गए हिरासत में

Paper Leak Case Update: असम में राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में समूचे राज्य से शिक्षकों एवं छात्रों समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Bimla Kumari | March 14, 2023 3:59 PM

Paper Leak Case Update: असम में राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में समूचे राज्य से शिक्षकों एवं छात्रों समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस बात की जानकारी पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने दी है.

राज्य के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उन्होंने मामले में जारी जांच का हवाला देते हुए इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है. असम पुलिस ने इस संबंध में आपराधिक मामला दर्ज किया है और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सोमवार को मामले में जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

हिरासत में 22 लोग

असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गुवाहाटी, उत्तरी लखीमपुर, धेमाजी, सादिया, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है.


कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. हम प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल लोगों के नेटवर्क और दोषियों का भंडाफोड़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री ने असम विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा कि मामले में जांच की जारी है. इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दे सकता हूं. उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षकों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया. पेगू ने सोमवार को कहा था कि मामले में शिक्षकों के शामिल होने का कोई सवाल नहीं है. प्रश्नपत्र पुलिस थानों में रखे जाते हैं और परीक्षा वाले दिन इन्हें परीक्षा केंद्रों पर ले जाया जाता है.

मंत्री ने लोगों से मामले से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस के साथ साझा करने की अपील की. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) की 10वीं की सामान्य विज्ञान की परीक्षा सोमवार को होने वाली थी जिसे प्रश्नपत्र लीक की सूचना मिलने के बाद रविवार रात को रद्द कर दिया गया था. सोमवार को जारी एक अधिसूचना में SEBA ने कहा कि इस विषय की परीक्षा अब 30 मार्च को होगी.

Next Article

Exit mobile version