इकलौता शहर जहां है 11 यूनिवर्सिटी, कहलाता है एजुकेशन पावरहाउस
City with 11 Universities: भारत देश 28 राज्यों औऱ 8 केंद्रशासित प्रदेशों से मिलकर बना है. यहां का हर शहर एक अलग पहचान रखता है. इन्हीं में एक शहर ऐसा है जहां एक या दो नहीं बल्कि 11 यूनिवर्सिटी हैं. इस शहर को एजुकेशन का पावरहाउस कहना गलत नहीं होगा. आइए इस शहर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
City with 11 Universities: कोलकाता को अक्सर शिक्षा का गढ़ कहा जाता है क्योंकि यहां इतने सारे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हैं कि विद्यार्थी दूर-दूर से यहां पढ़ने आते हैं. चाहे कला-संस्कृति हो या विज्ञान-टेक्नॉलॉजी, कोलकाता हर क्षेत्र में नाम चलता है. छात्रों को यहां न सिर्फ सिलेबस मिलती है बल्कि विश्वविद्यालयों का इतिहास, विविधता और उच्च-स्तरीय शिक्षा का माहौल मिलता है. इसीलिए यहां पढ़ने का अनुभव सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि जीवन का एक हिस्सा बन जाता है.
City with 11 Universities: सभी कोर्स की पढ़ाई
कोलकाता के विश्वविद्यालय सिर्फ नंबर बनाने के लिए नहीं हैं बल्कि छात्रों को शोध, इनोवेशन, सामाजिक चेतना और करियर की भी मजबूत नींव देते हैं. कुछ यूनिवर्सिटी रिसर्च-इंटेंसिव हैं, तो कुछ शिक्षण और सामुदायिक काम में बढ़िया हैं. पाठ्यक्रमों में BA, BSc, BTech, LLB, चिकित्सा-स्वास्थ्य, ओपन यूनिवर्सिटी मॉडल आदि सभी शामिल हैं. इसके अलावा कई विश्वविद्यालय भाषा-संस्कृति, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, विधि जैसे विषयों में भी बहुत लोकप्रिय हैं.
ये विश्वविद्यालय (City with 11 Universities) केवल डिग्री देने वाले केंद्र नहीं हैं बल्कि व्यक्तित्व बनाने वाले प्लेटफार्म हैं. यहाँ पढ़ने वाला छात्र आगे चल कर शिक्षक बन सकता है, समाजसेवी बन सकता है, वैज्ञानिक बन सकता है या फिर कोई उद्यमी भी. शोध और प्रोजेक्ट कल्चर होने की वजह से छात्रों को नई चीजें सीखने का मौका मिलता है. कोलकाता की यूनिवर्सिटीज़ देश और विदेश दोनों जगह नाम बनाती हैं.
कोलकाता की 11 प्रमुख यूनिवर्सिटी
| क्रम संख्या | विश्वविद्यालय का नाम |
|---|---|
| 1 | जादवपुर विश्वविद्यालय |
| 2 | कलकत्ता विश्वविद्यालय |
| 3 | इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट |
| 4 | नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता |
| 5 | पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय |
| 6 | पश्चिम बंगाल पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय |
| 7 | मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय |
| 8 | द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज |
| 9 | रवींद्र भारती विश्वविद्यालय |
| 10 | नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय |
| 11 | पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय शिक्षक प्रशिक्षण, शिक्षा योजना और प्रशासन |
यह भी पढ़ें: IQ Level में क्या होता है I और Q का मतलब, GK के धुरंधर भी नहीं जानते
भारत में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं?
भारत में विश्वविद्यालयों की कुल संख्या लगभग 1,100 से अधिक है. इसमें केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं. देश में उच्च शिक्षा का ढांचा बहुत बड़ा है और हर साल नई यूनिवर्सिटीज़ जुड़ती जा रही हैं. इससे छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में पढ़ाई और रिसर्च के अधिक अवसर मिल रहे हैं.
भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय हैं?
भारत में कोलकाता शहर को शिक्षा का गढ़ कहा जाता है क्योंकि यहां 11 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज (City with 11 Universities) हैं. इनमें जादवपुर यूनिवर्सिटी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी, रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी और नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. कोलकाता की शैक्षणिक विरासत पुरानी है और यहां देशभर से छात्र पढ़ने आते हैं.
भारत में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय वाला राज्य कौन सा है?
भारत में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय राजस्थान राज्य में हैं. यहां सरकारी, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटीज की संख्या 90 से अधिक है. राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है और यहां हर जिले में उच्च शिक्षा के विकल्प उपलब्ध हैं. इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्ट्स और मेडिकल जैसे सभी कोर्स के लिए राज्य में बड़े संस्थान मौजूद हैं.
शहर में कितने विश्वविद्यालय हैं?
अगर कोलकाता की बात करें तो इस शहर में कुल 11 प्रमुख विश्वविद्यालय (City with 11 Universities) हैं जो अलग-अलग विषयों में शिक्षा प्रदान करते हैं. इनमें टेक्निकल, लॉ, एजुकेशन, आर्ट्स, हेल्थ साइंसेज और ओपन यूनिवर्सिटी मॉडल शामिल हैं. इन विश्वविद्यालयों की वजह से कोलकाता को “Education Capital of East India” कहा जाता है.
भारत में कुल कितने राज्य विश्वविद्यालय हैं?
भारत में फिलहाल 400 से अधिक राज्य विश्वविद्यालय (State Universities) हैं. ये विश्वविद्यालय हर राज्य सरकार के अधीन आते हैं और स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करते हैं. राज्य विश्वविद्यालयों में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, एजुकेशन, इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल कोर्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
