NCERT का फुल-फॉर्म क्या है? किताबें पढ़ने वाले Toppers भी नहीं दे पाते हैं सही जवाब!
NCERT Full Form in Hindi: हम सभी स्कूल में NCERT की किताबें पढ़ते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि NCERT का फुल फॉर्म क्या है. यहां तक कि कई टॉपर्स भी इस सवाल पर सोच में पड़ जाते हैं. आइए जानते हैं NCERT Full Form in Hindi और इसकी पढ़ाई छात्रों के लिए क्यों जरूरी मानी जाती है.
NCERT Full Form in Hindi: हम सभी ने पढ़ाई के दौरान NCERT (एनसीईआरटी) की किताबें जरूर पढ़ी होंगी. CBSE बोर्ड की परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में NCERT की किताबों का बहुत महत्व होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि NCERT का फुल फॉर्म क्या है? अक्सर छात्र और यहां तक कि टॉपर्स भी इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाते. आज हम आसान भाषा में जानेंगे NCERT का पूरा नाम (What Is The NCERT Full Form), इसका उद्देश्य और पढ़ाई में इसकी भूमिका.
NCERT का फुल फॉर्म क्या है? (NCERT Full Form in Hindi)
NCERT का फुल फॉर्म National Council of Educational Research and Training है और इसे हिंदी में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद कहते हैं. यह भारत सरकार का एक संगठन है जो स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम (Syllabus) और किताबें तैयार करता है. इसकी स्थापना 1961 में की गई थी.
इसे भी पढ़ें- BEd से नहीं चलेगा काम! जानें Teacher बनने के लिए क्या पढ़ना होता है? Primary से PGT तक बदले हैं नियम
NCERT का मुख्य उद्देश्य (NCERT Full Form in Hindi)
NCERT का उद्देश्य छात्रों को बेहतर और सरल शिक्षा उपलब्ध कराना है. इसके मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं-
- स्कूल शिक्षा के लिए स्टैंडर्ड किताबें तैयार करना
- देशभर में एक समान पाठ्यक्रम को बढ़ावा देना
- टीचर्स के लिए ट्रेनिंग और रिसर्च करना
- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मजबूत आधार बनाना.
इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने? World Photography Day 2025 पर जानें फोटोग्राफी सीखने के लिए 5 Best कोर्स
NCERT की किताबें क्यों खास हैं? (NCERT Full Form in Hindi)
- सरल और आसान भाषा में लिखी होती हैं.
- बोर्ड परीक्षा में ज्यादातर सवाल इन्हीं किताबों से आते हैं.
- UPSC, SSC, Railway, Banking जैसी परीक्षाओं की तैयारी में भी यह सबसे ज्यादा उपयोगी हैं.
- छात्रों की कॉन्सेप्ट क्लियर करने में मदद करती हैं.
छात्रों के लिए क्यों जरूरी है NCERT? (NCERT Full Form in Hindi)
अगर कोई छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो NCERT की किताबें उसकी पहली सीढ़ी होती हैं. गणित, विज्ञान, इतिहास या राजनीति जैसे विषयों की बुनियाद इन्हीं से मजबूत होती है. यही कारण है कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स NCERT बुक्स से पढ़ाई करते हैं.
इसे भी पढ़ें- Bihar Big Update: BSSC CGL 4 Exam की आवेदन प्रक्रिया स्थगित, इसलिए लिया फैसला, क्या करें उम्मीदवार?
