Amazing Facts: यहां कभी लेट नहीं होती है ट्रेन, जानिए ये कैसे संभव है
Amazing Facts: ट्रेन की टाइमिंग को लेकर लोगों को बहुत परेशानी होती है. भारत में जब भी कोई यात्री ट्रेन से सफर करता है तो उसकी सबसे बड़ी चिंता यही होती कि ट्रेन कहीं लेट न हो जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा एक देश भी है जहां कभी ट्रेन लेट नहीं हुई.
Amazing Facts: दुनिया के कई देशों में रेल यात्रियों की सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि ट्रेन समय पर पहुंचेगी या फिर लेट हो जाएगी. भारत में तो लोग मजाक में कहते भी हैं कि “ट्रेन अगर टाइम पर आ गई, तो चमत्कार समझना.” लेकिन सोचिए, अगर आपको ऐसा देश मिल जाए जहां ट्रेन कभी लेट ही न हो! जी हां, यह हकीकत है और ऐसा देश है जापान.
अनुशासन और समय का पाबंद
जापान सिर्फ अपनी टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स और अनोखे खानपान के लिए ही नहीं, बल्कि अनुशासन और समय की पाबंदी के लिए भी पूरी दुनिया में जाना जाता है. जापान में चाहे ऑफिस हो या स्कूल या रेलवे स्टेशन, हर जगह समय का सख्ती से पालन होता है.
कभी लेट नहीं होती ट्रेन
जापान के अनुशासन और समय के पाबंद होने का सबसे बड़ा उदाहरण है, रेलवे. जापान की रेलगाड़ियां (Japan Trains) हमेशा से समय पर पहुंचती हैं. आंकड़े बताते हैं कि यहां की ट्रेनें कभी भी 30 सेकेंड से ज्यादा लेट नहीं होतीं. यह बात सुनकर ही किसी भारतीय यात्री को आश्चर्य हो सकता है.
मजबूत मैनेजमेंट और तकनीक का मिश्रण
इसका बड़ा कारण है जापान की बेहतरीन रेलवे तकनीक और मैनेजमेंट सिस्टम. हर ट्रेन का शेड्यूल सेकेंड तक तय होता है. स्टेशन स्टाफ और ड्राइवरों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. अगर कभी ट्रेन कुछ सेकेंड भी लेट हो जाए, तो कंपनी इसकी वजह दर्ज करती है और यात्रियों से माफी तक मांगती है. ऐसा कहा जाता है कि यहां की ट्रेनें सिर्फ 30 सेकेंड ही लेट होती हैं.
जापान की पहली ट्रेन कब चली थी?
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जापान में सबसे पहली ट्रेन 14 अक्टूबर 1872 रो शिम्बाशी टोक्यो और योकोहामा के बीच चली थी. यह उस समय चलने वाली ट्रेन थी. ये आज के समय में चलने वाली बुलेट ट्रेन से अलग थी. जापान में पहली ट्रेन भाप के इंजन से चलने वाली ट्रेन थी.
यह भी पढ़ें- हवाई यात्रा के छिपे राज, जानें Flight से जुड़े 5 Amazing Facts
