FTII JET 2023: ftii.ac.in पर पंजीकरण शुरू, यहां देखें डिटेल

FTII JET 2023: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे और सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान (SRFTI), कोलकाता ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022-23 (JET 2022-23) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ftii.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Bimla Kumari | February 4, 2023 8:27 AM

FTII JET 2023: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे और सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान (SRFTI), कोलकाता ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022-23 (JET 2022-23) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ftii.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

JET 2022-2023 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आज शनिवार 4 मार्च है. FTII JET 2023 परीक्षा 18 मार्च और 19 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. FTII JET लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए 3 घंटे की होगी.

योग्यता मानदंड

  • कला निर्देशन और उत्पादन डिजाइन में 3 वर्षीय पीजी डिप्लोमा और एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स डिजाइन में 3 वर्षीय यूजी सर्टिफिकेट कोर्स को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष है.

  • आर्ट डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन डिजाइन में 3 साल के पीजी डिप्लोमा के लिए उम्मीदवारों के पास एप्लाइड आर्ट्स, आर्किटेक्चर, पेंटिंग, स्कल्पचर, इंटीरियर डिजाइन या फाइन आर्ट्स या समकक्ष में संबंधित क्षेत्रों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

  • एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स डिजाइन में 3 साल के यूजी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए उम्मीदवारों के पास सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एसएससी के बाद कम से कम 2 साल का एचएससी या डिप्लोमा होना चाहिए.

FTII JET 2023: जानिए कैसे करना है रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट www.ftii.ac.in पर जाएं

  • होमपेज पर, “2022-23 के लिए प्रवेश अभी खुला है” पर क्लिक करें (आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें)

  • रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें

  • आवेदन पत्र भरें

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें

Next Article

Exit mobile version