CSB Recruitment 2023: केंद्रीय रेशम बोर्ड में 142 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथी आज

CSB Recruitment 2023: कपड़ा मंत्रालय या केंद्रीय रेशम बोर्ड में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी आई है. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 140 से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.

By Bimla Kumari | January 16, 2023 8:38 AM

CSB Recruitment 2023: कपड़ा मंत्रालय या केंद्रीय रेशम बोर्ड में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी आई है. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 140 से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. बोर्ड द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.सीएसबी/09/2022) के अनुसार ग्रुप सी में 85 अपर डिविजन क्लर्क, 25 असिस्टेंट सुप्रींटेंडेट (एडमिन) समेत कुल 142 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जिसे अप्लाई करने की आखिरी तिथी 16 जनवरी 2023 है.

आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तिथी आज

आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, csb.gov.in पर जाकर रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों को रिजस्ट्रेशन विवरणों से लॉग-इन करके सम्बन्धित पद के लिए अप्लाई करना होगा. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ग्रुप ए पदों के लिए 1000 रुपये, ग्रुप बी और सी पदों के लिए 750 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क फ्री है. आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

CSB Recruitment 2023: केंद्रीय रेशम बोर्ड भर्ती के लिए योग्यता

सीएसबी भर्ती 2023 के अंतर्गत ग्रुप सी में अपर डिविजन क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक के साथ कंप्यूटर पर कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड हिंदी में या न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति अंग्रेजी में होना अनिवार्य है. जबकि असिस्टेंट सुप्रींटेंडेंट (एडमिन) पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक के साथ कम से कम 5 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है. अन्य पदों के लिए जरूरी अधिसूचना देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version