BPSC ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब आवेदन करना हुआ और आसान

BPSC ने नई वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in लॉन्च की है. अब उम्मीदवार सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए इसी पोर्टल से आवेदन कर सकेंगे. वेबसाइट यूजर फ्रेंडली है और आवेदन प्रक्रिया को पहले से अधिक सरल बनाया गया है.

By Pushpanjali | July 9, 2025 9:37 AM
an image

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी नई आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in को लॉन्च कर दिया है. अब उम्मीदवार इस नए पोर्टल के जरिए सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे. आयोग ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है. BPSC ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब से आयोग से जुड़ी सभी जानकारियां, जैसे भर्ती विज्ञापन, नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां और अन्य अपडेट्स आयोग की नई वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. हालांकि, पुरानी वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in भी पहले की तरह सक्रिय रहेगी और उस पर भी अभ्यर्थी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं.

आधिकारिक जानकारी के लिए सही स्रोत

BPSC ने उम्मीदवारों को आगाह किया है कि केवल आयोग की अधिकृत वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर ही भरोसा करें. फर्जी वेबसाइट्स और अफवाहों से बचना जरूरी है, ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हों.

आसान और आकर्षक डिजाइन

नई वेबसाइट को बेहतर यूजर इंटरफेस और आसान नेविगेशन के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ताकि उम्मीदवार कम समय में बिना किसी परेशानी के फॉर्म भर सकें. वेबसाइट पर होमपेज से ही मुख्य सेक्शन्स जैसे—नोटिफिकेशन, ऑनलाइन एप्लिकेशन, एडमिट कार्ड, रिजल्ट इत्यादि तक पहुंचना अब बेहद आसान हो गया है.

UPSC के बाद अब BPSC भी डिजिटल अपडेट में आगे

गौरतलब है कि कुछ समय पहले UPSC ने भी अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की थी. अब बीपीएससी भी इसी राह पर चलते हुए तकनीकी रूप से और अधिक पारदर्शी एवं अभ्यर्थी-फ्रेंडली बन गया है.

Also Read: General Knowledge: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कब तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कारें? जानिए नियम

Also Read: बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!

संबंधित खबर

CP Radhakrishnan Education: कितने पढ़े-लिखे हैं सीपी राधाकृष्णन? जानें उनकी शिक्षा और करियर से जुड़ी रोचक बातें

Success Story: 10वीं में फेल हुए लेकिन जिंदगी में पाई टॉप रैंक, DSP अभिषेक चौबे की कहानी हर युवा के लिए है प्रेरणा

Rajasthan Patwari Exam 2025: कड़ी सुरक्षा और सख्ती के बीच सम्पन्न हुई राजस्थान पटवारी परीक्षा, लेकिन परीक्षा के पहले ही टूटा कई छात्रों का सपना

CBSE Alert: जाली प्रमाणपत्र और ठगी से बचने के लिए CBSE की अपील, आधिकारिक पोर्टल पर ही करें भरोसा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version