Bihar BEd CET 2023 Admit Card: बिहार सीईटी बी.एड 2023 के एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Bihar BEd CET 2023 Admit Card: कल यानी कि 30 मार्च, 2023 को बिहार बीएड 2023 सीईटी एडमिट कार्ड जारी होने वाला है. बिहार बीएड के एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है.

By Shaurya Punj | March 29, 2023 7:05 PM

Bihar BEd CET 2023 Admit Card: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए खास खबर है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा कल यानी कि 30 मार्च, 2023 को बिहार बीएड 2023 सीईटी एडमिट कार्ड जारी करेगा.बिहार बीएड के एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. एक बार जारी होने के बाद जो उम्मीदवार बिहार बीएड में प्रवेश के लिए परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें बिहार बीएड के एडमिट कार्ड डाउनलोड

बिहार सीईटी बीएड की आधिकारिक साइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.

होम पेज पर उपलब्ध बिहार सीईटी बीएड 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

लॉगइन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

करीब 1,84,233 उम्मीदवारों ने किया है आवेदन

इस बार राज्य भर में दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-BEd-2023) के लिए कुल 1,84,233 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

8 अप्रैल को होगी परीक्षा

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल, 2023 को किया जाएगा. यह एग्जाम सिंगल शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version