AIAPGET 2024 : बनाएं आयुष के पीजी कोर्स में प्रवेश की राह

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित एआईएपीजीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आयुष के मास्टर कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद अहम परीक्षा है. जानें इस परीक्षा से संबंधित अहम बातें...

By Preeti Singh Parihar | April 27, 2024 4:18 PM

Aiapget 2024 : ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अकादमिक सत्र 2024-25 में आयुष के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश की राह बनेगी. होम्योपैथी, यूनानी और आयुर्वेद चिकित्सक के तौर पर करियर आगे बढ़ाने की दिशा में यह बेहद अहम परीक्षा है. आप अगर इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

टेस्ट में शामिल होने के लिए जरूरी योग्यता

ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी) 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएएमएस/ बीयूएमएस/ बीएसएमएस/ बीएचएमएस/ ग्रेडेड बीएचएमएस डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी ने एक वर्ष की निर्धारित अवधि की इंटर्नशिप भी पूरी कर ली हो. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक https://exams.nta.ac.in/AIAPGET/ की मदद लें.

जानें परीक्षा के पैटर्न के बारे में

एआईएपीजीईटी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है. बहुविकल्पीय प्रश्नों पर केंद्रित इस टेस्ट की अवधि दो घंटे होगी. परीक्षा 480 अंक के 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही जवाब पर चार अंक दिये जायेंगे, जबकि गलत जवाब पर एक अंक काटा जायेगा. एनटीए के मुताबिक आयुर्वेद का पेपर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा. वहीं, होम्योपैथी का पेपर केवल अंग्रेजी भाषा में होगा, जबकि यूनानी के लिए परीक्षा अंग्रेजी और उर्दू भाषा में आयोजित होगी और सिद्धा का इंग्लिश और तमिल में. पाठ्यक्रम में ग्रेजुएट डिग्री के अनुसार विषय एवं ज्ञान पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे. शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवारों के लिए टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर का एक नेटवर्क बनाया है. इन प्रैक्टिस सेंटर के माध्यम से अभ्यर्थी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देने का अभ्यास कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AIAPGET/# से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2700 रुपये, सामान्य वर्ग-ईडब्ल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग-(नॉन क्रीमी लेयर) अभ्यर्थियों को 2450 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 1800 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. प्रवेश परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2024 है.
विवरण देखें : https://exams.nta.ac.in/AIAPGET/images/Information-Bulletin-of-AIAPGET-2024.pdf

Next Article

Exit mobile version