IIT को टक्कर देते हैं भारत के ये 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, सपनों को मिलती है नई उड़ान
Top NITs In India: भारत में ऐसे कई टॉप लेवल के एनआईटी (Top NITs) हैं, जहां की पढ़ाई का स्तर बिल्कुल आईआईटी जैसा माना जाता है. 12वीं के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र यहां Admission लेना चाहते हैं. आइए, जानते हैं ये टॉप NITs कौन-कौन से हैं.
Top NITs In India: 12वीं के बाद बहुत से छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं. वैसे तो IIT ही उनकी पहली पसंद होती है. लेकिन कई छात्र NIT में भी दाखिला लेते हैं. भारत में ऐसे कई टॉप लेवल के एनआईटी (Top NITs) हैं, जिन्होंने की पढ़ाई का स्तर बिल्कुल आईआईटी जैसा माना जाता है. आइए, जानते हैं भारत के टॉप 5 एनआईटी कॉलेज (India 5 Top NIT College) के नाम.
NIT Ranking: कौन तय करता है एनआईटी की रैंकिंग?
आईआईटी की तरह ही भारत में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) की रैंकिंग एनआईआरएफ (National Institutional Ranking Framework) के तहत तय की जाती है. ताजा रैंकिंग की बात करें तो NIRF Ranking 2025 की रैंकिंग के अनुसार, तमिलनाडु स्थित तिरुचिरापल्ली देश के टॉप NITs में शामिल है. हालांकि, इंजीनियरिंग कैटेगरी में ये 9वीं रैंक पर आया है. ऐसे में आइए, जानते हैं NIRF Ranking 2025 के तहत देश के टॉप 5 एनआईटी कौन-कौन से हैं.
Top NITs: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 के तहत भारत के 5 टॉप NIT कौन से हैं?
| कॉलेज का नाम | शहर | रैंक |
|---|---|---|
| नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली | तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) | 9वीं रैंक |
| नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला | राउरकेला (ओडिशा) | 13वीं रैंक |
| नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक सुरथकल | सुरथकल (कर्नाटक) | 17वीं रैंक |
| नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट | कोझिकोड (केरल) | 21वीं रैंक |
| नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वारंगल | वारंगल (तेलंगाना) | 28वीं रैंक |
Does Ranking Changes Every Year: क्या हर साल बदलती है रैंकिंग?
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की जाती है और इसमें संस्थानों की रैंकिंग में बदलाव होते रहते हैं. ऐसे में एडमिशन (NIT Admission) लेने से पहले उस साल की एनआईआरएफ रैंकिंग की लिस्ट देख लें या संबंधित कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसे चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IIT नहीं ये है Scientist और रिसर्च स्टूडेंट्स का Dream College, देखें NIRF रैंकिंग
