600 से अधिक कोर्स, घर बैठे पाएं सर्टिफिकेट, SWAYAM 2025 के लिए फटाफट कर लें रजिस्ट्रेशन

NTA ने SWAYAM 2025 के जुलाई सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. अब आप 600 से अधिक कोर्स में ऑनलाइन दाखिला लेकर घर बैठे सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. जल्दी करें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 है. फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी और परीक्षा 11 से 14 दिसंबर 2025 को होगी.

By Shubham | October 9, 2025 10:35 AM

SWAYAM 2025: NTA (National Testing Agency) ने SWAYAM 2025 जुलाई सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह उन छात्रों के लिए एक शानदार मौका है जो ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से अपने ज्ञान और स्किल्स को बढ़ाना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आप SWAYAM 2025 के बारे में डिटेल देखें.

SWAYAM 2025 Application: रजिस्ट्रेशन और फीस क्या है?

SWAYAM जुलाई 2025 सेमेस्टर के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2025 है, जबकि फीस का भुगतान 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन करना होगा. उम्मीदवार क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. फीस स्ट्रक्चर में सामान्य वर्ग (General/UR): पहला कोर्स 750, प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स 600 और EWS, OBC-NCL, SC, ST, PwBD: पहला कोर्स 500, प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स 400 निर्धारित किया गया है.

SWAYAM 2025 Exam Dates क्या हैं?

SWAYAM जुलाई 2025 सेमेस्टर परीक्षा 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी, यानी कंप्यूटर आधारित और पेन-पेपर दोनों तरीके से होगी. परीक्षा के लिए 2 शिफ्ट निर्धारित हैं. पहली शिफ्ट 9:30 AM – 12:30 PM तक और दूसरी शिफ्ट 3:00 PM – 6:00 PM तक है. इस दौरान टोटल 648 कोर्स कवर होंगे.

SWAYAM 2025 के फॉर्म में सुधार कैसे करें?

यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है, तो वे 1 नवंबर से 3 नवंबर 2025 के बीच फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. सहायता के लिए उम्मीदवार NTA से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल- swayam@nta.ac.in कर सकते हैं.

SWAYAM 2025: क्या करें कैंडिडेट्स? 

  • आवेदन करने से पहले सभी जरूरी डाॅक्यूमेंट्स तैयार रखें.
  • फीस भुगतान और फॉर्म सबमिशन समय पर करें.
  • परीक्षा की तैयारी के लिए SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स मटीरियल का उपयोग करें.
  • कैंडिडेट्स नियमित रूप से NTA वेबसाइट और SWAYAM पोर्टल पर अपडेट चेक करते रहें.

इसे भी पढ़ें- RPSC RAS Result 2025 OUT: कैसे चेक करें Rajasthan RAS Mains रिजल्ट? देखें कटऑफ अंक और PDF

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC Graduate Admit Card 2025 जारी, CBT 2 परीक्षा के लिए फटाफट कर लें डाउनलोड