RUHS CUET Counseling 2025: BSc नर्सिंग एडमिशन के लिए दूसरा राउंड सीट अलॉटमेंट जारी, देखें पूरा Process

RUHS CUET Counseling 2025 में BSc नर्सिंग एडमिशन के लिए दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है. जिन छात्रों को सीट मिली है, वे 5 से 10 अक्टूबर तक अपना अलॉटमेंट लेटर लेकर कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. फीस जमा करना और जरूरी दस्तावेज साथ रखना जरूरी है. जिनको सीट नहीं मिली, वे अगले राउंड में आवेदन कर सकते हैं.

By Shubham | October 6, 2025 8:02 AM

RUHS CUET Counseling 2025: राजस्थान हेल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी (RUHS), जयपुर ने BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए RUHS CUET काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस काउंसलिंग में हिस्सा लिया था तो वे अब अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025.com पर जाकर देख सकते हैं. यहां कैंडिडेट्स RUHS CUET Counseling 2025 के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.

RUHS CUET Counseling 2025: सीट अलॉटमेंट के बाद क्या करें?

जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित (allotted) हुई है, उन्हें 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 के बीच अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इसके लिए उन्हें एलोकेशन लेटर (allocation letter) डाउनलोड कर, जरूरी दस्तावेजों के साथ कॉलेज में दाखिला लेना होगा. 

CUET Counseling 2025: एडमिशन के लिए कितनी फीस देनी होगी?

सीट कन्फर्मेशन (seat confirmation) के लिए उम्मीदवारों को 50,000 की काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी. यह फीस उम्मीदवार की सीट को लॉक (lock) करने के लिए जरूरी है. अगर किसी उम्मीदवार को सीट नहीं मिली है या वह आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है तो वह अगले राउंड की काउंसलिंग में भाग ले सकता है.

RUHS CUET Counseling 2025: काउंसलिंग कितने राउंड में होगी?

  • RUHS की तरफ से तीन राउंड की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. यह प्रक्रिया BSc Nursing और अन्य हेल्थ साइंस कोर्सेज के लिए होगी.
  • इस साल कुल 216 कॉलेज इस काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं, जिससे उम्मीदवारों को अधिक विकल्प मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- RRB ALP DV Schedule 2025: एएलपी डीवी और मेडिकल एग्जाम की डेट्स जारी, देखें पूरी जानकारी

RUHS CUET Counseling 2025: जरूरी दस्तावेजों की सूची क्या है?

एडमिशन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेज साथ रखने होंगे:

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट या समकक्ष प्रमाणपत्र
  • फोटो पहचान पत्र (Photo ID Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ट्रांजेक्शन या सीट लॉकिंग से जुड़ा दस्तावेज
  • जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • राजस्थान राज्य का निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • PWD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो).

RUHS 2025 की काउंसलिंग कब शुरू होगी?

RUHS 2025 की राउंड-2 काउंसलिंग 23 जुलाई 2025 से शुरू होगी, जब सीट मैट्रिक्स (Seat Matrix) जारी किया जाएगा. इस काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक चलेगी. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, उम्मीदवार अपनी पसंद की सीट भर सकते हैं. चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 24 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक चलेगी.

RUHS CUET में प्रवेश के लिए कितने अंक जरूरी हैं?

RUHS CUET 2025 के आंकड़ों के अनुसार, जिन छात्रों की रैंक 1 से 950 के बीच है, वे आसानी से टॉप सरकारी BSc नर्सिंग कॉलेज और RUHS जयपुर जैसे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. बाकी टॉप कॉलेजों के लिए कटऑफ अंक लगभग 72 से 85 पॉइंट्स के बीच रहने की उम्मीद है. इसका मतलब यह है कि जितने अधिक अंक होंगे, उतना बेहतर मौका मिलेगा अच्छे कॉलेज में प्रवेश पाने का.