QS World University Ranking 2026: क्यूएस रैंकिंग टॉप 700 में 9 भारतीय यूनिवर्सिटी, IIT दिल्ली को रैंक 205

QS World University Ranking 2026: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में भारतीय यूनिवर्सिटी का दबदबा एकबार फिर से कायम है. भारत के लिए खुशी की बात है कि QS World University Rankings: Sustainability 2026 में 9 भारतीय यूनिवर्सिटीज दुनिया की टॉप 700 लिस्ट में शामिल हुई हैं.

By Ravi Mallick | November 18, 2025 5:05 PM

QS World University Ranking 2026: इस साल 26 नई भारतीय यूनिवर्सिटीज पहली बार QS World University Rankings: Sustainability 2026 में शामिल हुई हैं. इसके साथ ही भारत उन चार देशों में से एक बन गया है, जिनके 100 से ज्यादा विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में जगह बनाने में सफल हुए हैं. 9 भारतीय यूनिवर्सिटीज दुनिया की टॉप 700 लिस्ट में शामिल हुई हैं. इनमें IIT दिल्ली सबसे ऊपर रहा है, जिसे 205वां स्थान मिला है.

QS World University Ranking 2026 में कैसा रहा प्रदर्शन?

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बताया गया कि 100 से ज्यादा भारतीय विश्वविद्यालय इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. यानी दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज की तुलना में भारत चौथे नंबर पर है, जिनके सबसे ज्यादा संस्थान रैंकिंग में शामिल हैं.

QS World University Ranking 2026 Top 10

कुल 103 भारतीय विश्वविद्यालयों में से 32 की रैंकिंग इस साल बेहतर हुई, 15 विश्वविद्यालयों की रैंक पिछले साल जैसी ही बनी रही और 30 विश्वविद्यालयों की रैंक नीचे गिर गई. इनमें टॉप 700 में आने वाले 9 संस्थान के नाम नीचे देख सकते हैं.

QS World University Ranking 2026 टॉप 700 में 9 इंडियन के नाम

विश्वविद्यालय का नामरैंक
IIT Delhi205
VIT (Vellore)352
IIT Roorkee352
Shoolini University522
Lovely Professional University544
Panjab University569
Banaras Hindu University (BHU)594
NIT Rourkela652
IIT BHU Varanasi672
UPES682

QS की CEO जेसिका टर्नर ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालय नॉलेज एक्सचेंज और पर्यावरणीय स्थिरता (Environmental Sustainability) के क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं. खासकर IITs और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे संस्थान बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि क्लाइमेट चेंज से लड़ाई में शिक्षा जगत की भूमिका लगातार बढ़ रही है, और इस रैंकिंग में यही बात उजागर की गई है.

कुल मिलाकर, सबसे ज्यादा 240 विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में अमेरिका के शामिल हुए हैं. इसके बाद चीन के 163, यूके के 109, भारत के 103 और फ्रांस के 76 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है. चीन से 49 नए विश्वविद्यालय लिस्ट में आए. भारत दूसरे नंबर पर रहा और यहां से 26 नए विश्वविद्यालय शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: VIT मॉरीशस में एडमिशन शुरू, बिना एंट्रेंस विदेश में पढ़ाई का मौका