NEET UG Counselling 2025: दूसरे राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 15 सितंबर तक कर सकेंगे चॉइस फिलिंग
NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG Counselling 2025 के दूसरे राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार 15 सितंबर तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं. सीट आवंटन का परिणाम 17 सितंबर को आएगा, जबकि तीसरे चरण की काउंसलिंग 29 सितंबर से शुरू होगी.
NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार अब 15 सितंबर 2025 तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं. वहीं, सीट आवंटन का परिणाम 17 सितंबर को घोषित होगा.
दूसरे राउंड में क्या करना है उम्मीदवारों को?
NEET UG Counselling 2025 के दूसरे चरण के तहत उम्मीदवार 5 से 15 सितंबर तक अपनी पसंदीदा कॉलेज और कोर्स की सूची भर सकते हैं. चॉइस लॉक करने का विकल्प 14 सितंबर दोपहर 1 बजे से 15 सितंबर सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
इसके बाद 15 और 16 सितंबर को सीट आवंटन की प्रक्रिया चलेगी. 17 सितंबर को आवंटन का परिणाम और डेटा सत्यापन जारी होगा. जिन उम्मीदवारों को सीटें मिलेंगी, उन्हें 18 से 25 सितंबर तक रिपोर्टिंग और दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
तीसरे राउंड की तारीखें भी घोषित
दूसरे राउंड के बाद तीसरे राउंड की काउंसलिंग 29 सितंबर से शुरू होगी और 5 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान उम्मीदवारों को फिर से पंजीकरण, शुल्क भुगतान और चॉइस फिलिंग का अवसर मिलेगा. सीट आवंटन प्रक्रिया 6 और 7 अक्टूबर को होगी, जबकि परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. इसके बाद 9 से 17 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
सीटों में बढ़ोतरी का फायदा
MCC ने हाल ही में 197 नई सीटें जोड़ने की घोषणा की थी. इसके साथ ही कुल 1,134 नई सीटें MBBS और BDS कोर्सों में उपलब्ध हैं. इसके अलावा 7,088 वर्चुअल रिक्त सीटें और 13,501 स्पष्ट रिक्त सीटें भी छात्रों के लिए खोली गई हैं. उम्मीदवार अब इन नई सीटों को भी अपनी चॉइस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
संशोधित शेड्यूल
राउंड-2
- चॉइस फिलिंग: 5 से 15 सितंबर 2025
- चॉइस लॉकिंग: 14 सितंबर दोपहर 1 बजे से 15 सितंबर सुबह 8 बजे तक
- सीट आवंटन प्रक्रिया: 15 से 16 सितंबर 2025
- परिणाम व डेटा सत्यापन: 17 सितंबर 2025
- रिपोर्टिंग/जॉइनिंग: 18 से 25 सितंबर 2025
राउंड-3
- टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स सत्यापन: 27-28 सितंबर 2025
- पंजीकरण/शुल्क भुगतान: 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025
- चॉइस फिलिंग: 30 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025
- चॉइस लॉकिंग: 5 अक्टूबर शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
- सीट आवंटन प्रक्रिया: 6-7 अक्टूबर 2025
- परिणाम व डेटा सत्यापन: 8 अक्टूबर 2025
- रिपोर्टिंग/जॉइनिंग: 9 से 17 अक्टूबर 2025
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पूरा संशोधित शेड्यूल देख सकते हैं और आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
