MCC ने बढ़ाया नीट काउंसलिंग रिपोर्टिंग का समय, जानें कब तक?

NEET UG 2025 Counselling: NEET UG 2025 काउंसलिंग राउंड 2 से जुड़ा अहम अपडेट जारी हुआ है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 सितंबर 2025 रात 8 बजे तक कर दी है. उम्मीदवारों को अपने आवंटित कॉलेज में मूल दस्तावेज़ के साथ रिपोर्ट करना होगा. यह फैसला छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

By Shubham | September 26, 2025 4:37 PM

NEET UG 2025 Counselling in Hindi: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 2 की रिपोर्टिंग से जुड़ा अहम अपडेट जारी किया है. पहले तय समय सीमा खत्म हो चुकी थी, लेकिन छात्रों की सुविधा को देखते हुए रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्होंने समय पर रिपोर्टिंग पूरी नहीं कर पाई थी.

NEET UG 2025 Counselling: राउंड 2 रिपोर्टिंग डेडलाइन बढ़ी

MCC के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, NEET UG 2025 काउंसलिंग राउंड 2 की रिपोर्टिंग की अंतिम समय सीमा 26 सितंबर 2025 को रात 8 बजे तक बढ़ा दी गई है. यह फैसला उन छात्रों और कॉलेजों के अनुरोध पर लिया गया है, जिन्होंने रिपोर्टिंग प्रक्रिया को समय पर पूरा नहीं किया था. अब उम्मीदवारों को अपने आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है.

NEET UG 2025 Counselling: काउंसलिंग की मौजूदा स्थिति

राउंड 2 की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया 15 सितंबर को सुबह 8 बजे बंद हुई थी. इसके बाद 17 सितंबर को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित किए गए थे. उम्मीदवारों को अपनी अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करके कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है. रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है, जिसमें छात्रों को अपने मूल दस्तावेज़ और फोटो कॉपी लेकर जाना अनिवार्य है.

NEET UG 2025 Counselling: आगे की प्रक्रिया

राउंड 2 की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 26 और 27 सितंबर को होगी. इसके बाद NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए पंजीकरण 29 सितंबर से शुरू होगा और 5 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. कुल चार राउंड तक यह काउंसलिंग प्रक्रिया नवंबर 2025 तक जारी रहेगी. NEET UG 2025 काउंसलिंग में शामिल छात्रों को MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है ताकि किसी भी अपडेट को मिस न किया जाए. रिपोर्टिंग डेडलाइन का बढ़ना उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत है, जो निर्धारित समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे.

इसे भी पढ़ें- BSEB Examination 2027: क्लास 11 छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ी रजिस्ट्रेशन डेट, जानें नया शेड्यूल