MCC NEET UG Counselling 2025: नीट Round 3 Seat Allotment रिजल्ट आज, देखें रिपोर्टिंग डेट और प्रोसेस

MCC NEET UG Counselling 2025: MCC ने NEET UG Counselling 2025 के Round 3 Seat Allotment का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. छात्र अब mcc.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 9 से 17 अक्टूबर तक चलेगी. अगर आपने अब तक नहीं देखा, तो तुरंत अपनी सीट डिटेल्स जानें.

By Shubham | October 8, 2025 10:38 AM

NEET UG Counselling 2025 में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी 8 अक्टूबर को Round 3 Seat Allotment Result जारी करने जा रही है. छात्र अपना रिजल्ट MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां MCC NEET UG Counselling 2025 का पूरा प्रोसेस देखें.

NEET UG Round 3 Seat Allotment रिजल्ट कैसे देखें?

छात्रों को अपने NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा. रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद, 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी. कॉलेज द्वारा छात्रों के डाटा की वेरिफिकेशन प्रक्रिया 18 और 19 अक्टूबर को की जाएगी.

MCC NEET UG Counselling 2025: इस बार कितनी सीटें जोड़ी गई हैं?

इस राउंड में कुल 139 नई सीटें जोड़ी गई हैं. इनमें दिल्ली में 42, गुजरात में 25, हरियाणा में 15, महाराष्ट्र में 25, पंजाब में 25 और उत्तर प्रदेश में 7 सीटें शामिल हैं. सीट मैट्रिक्स के अनुसार, 4,821 सीटें Explicit Vacancy Category में और 10,737 सीटें Virtual Vacancy Category में उपलब्ध हैं.

MCC NEET UG Counselling 2025: तीसरे राउंड में क्या होगा?

MCC ने साफ कहा है कि जो छात्र इस राउंड में हिस्सा नहीं लेंगे, उनकी फीस जब्त (forfeit) कर दी जाएगी और वे अगले राउंड्स में भाग नहीं ले पाएंगे. इसलिए सभी योग्य उम्मीदवारों को इस राउंड में शामिल होना जरूरी है.

MCC NEET UG Counselling 2025: तीसरे राउंड के बाद क्या होगा?

तीसरे राउंड के बाद Stray Vacancy Round का आयोजन 22 से 26 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा. इसका रिजल्ट 29 अक्टूबर को आएगा और कॉलेज रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक चलेगी.

MCC NEET UG Counselling 2025: रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?

कैंडिडेट्स सबसे पहले mcc.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
NEET UG Round 3 Allotment Result लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- IBPS PO Scorecard 2025 OUT: IBPS पीओ, एमटी स्कोरकार्ड जारी, Check करने के लिए Direct Link यहां