छप्परफाड़ प्लेसमेंट, IIT नहीं इस कॉलेज से आर्यन को मिला 3.4 करोड़ का पैकेज

Job Placement: कॉलेज प्लेसमेंट की बात सामने आती है तो सबसे ऊपर नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IITs का आता है. हालांकि, इस बार IIT को पीछे छोड़ते हुए NIT के छात्र आर्यन मित्तल को 3.4 करोड़ रुपये का कैंपस प्लेसमेंट मिला है. आर्यन को मल्टी नेशनल कंपनी की तरफ से इतना बड़ा प्लेसमेंट पैकेज ऑफर किया गया है.

By Ravi Mallick | October 15, 2025 7:21 PM

Job Placement: जब भी कॉलेज प्लेसमेंट की बात होती है, तो सबसे पहले नाम IITs का आता है. लेकिन इस बार कमाल कर दिखाया है NIT हमीरपुर के छात्र आर्यन मित्तल ने. आर्यन को एक मल्टीनेशनल कंपनी ने 3.4 करोड़ रुपये का शानदार पैकेज ऑफर किया है. इस रिकॉर्डतोड़ प्लेसमेंट ने IITs को भी पीछे छोड़ दिया है और NIT हमीरपुर का नाम देशभर में सुर्खियों में आ गया है.

Job Placement in NIT Hamirpur: 3.40 करोड़ का पैकेज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) हमीरपुर ने 2025-2026 के प्लेसमेंट सीजन की शानदार शुरुआत की है. इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के ड्यूल डिग्री छात्र आर्यन मित्तल ने सालाना 3.40 करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले सबसे ज्यादा पैकेज 2.05 करोड़ रुपये था.

आर्यन मित्तल सिर्फ प्लेसमेंट में ही नहीं, बल्कि अकादमिक उपलब्धियों में भी सबसे आगे हैं. वे इंटरनेशनल मैथ्स और फिजिक्स ओलंपियाड के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. साथ ही KVPY व NTSE स्कॉलर भी रह चुके हैं. आर्यन ने ISRO में इंटर्नशिप की है और यूनिवर्सिटी के एंटरप्रेन्योरशिप सेल में कोर कोऑर्डिनेटर के रूप में भी सक्रिय हैं.

मल्टी टैलेंटेड हैं आर्यन

आर्यन मित्तल के LinkedIn Profile के अनुसार, वो काफी मल्टी टैलेंटेड हैं. वे Radiofrequency, PCB Design, Arduino, Flutter, HTML, CSS, और Bootstrap जैसी तकनीकों पर काम करते हैं. इसके अलावा, वे Remote Sensing GIS और GNSS में भी माहीर हैं.

टॉप कंपनियों से जॉब ऑफर

NIT हमीरपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी ने बताया कि इस साल Tesla, Amazon, Google, Microsoft, LinkedIn, Salesforce, Nvidia, Atlassian, Wells Fargo, JP Morgan, Samsung, Dell Technologies, MathWorks, Myntra, Accenture और DocuSign जैसी बड़ी कंपनियां छात्रों को हायर कर रही हैं.

इस कॉलेज के 15 छात्रों को 40 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज मिले हैं. NIT हमीरपुर टॉप रिक्रूटर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. संस्थान के अनुसार, इस बार का औसत पैकेज 15 लाख रुपये तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: NEET UG में फेल होने के बाद क्या है ऑप्शन, देखें बेस्ट मेडिकल कोर्स