JNVST 2026 Admission: जेएनवी में 9वीं-11वीं लेटरल एंट्री टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, यहां देखें डिटेल

JNVST 2026 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 तय की है. जिन छात्रों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 8 फरवरी 2026 को होगी.

By Shubham | September 22, 2025 3:47 PM

JNVST 2026 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कक्षा 9 और 11 में लेटरल एंट्री के जरिए प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2026-27 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. कल, यानी 23 सितंबर 2025 को आवेदन की आखिरी तारीख है. ऐसे विद्यार्थी जो अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

JNVST 2026 Admission: आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से शुरू हुई थी. अब जिन छात्रों ने आवेदन नहीं किया है, उनके पास कल तक का ही मौका है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जा रहे हैं.

JNVST 2026 Admission: परीक्षा तिथि और डिटेल्स

कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री के जरिए प्रवेश के लिए JNVST परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे. परीक्षा का स्तर संबंधित कक्षा तक की पढ़ाई पर आधारित होगा.

JNVST 2026 Admission: ये होनी चाहिए योग्यता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • कक्षा 9 में प्रवेश के लिए छात्र को कक्षा 8 और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए छात्र को कक्षा 10 किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को आवेदन की अंतिम तिथि तक आयु सीमा और अन्य शर्तों का पालन करना होगा.

JNVST 2026 Admission: कहां करें आवेदन?

उम्मीदवार navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पिछली कक्षा की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी. जवाहर नवोदय विद्यालय देशभर के मेधावी छात्रों को बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान करते हैं. ऐसे में यह परीक्षा उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है जो 9वीं और 11वीं में JNV का हिस्सा बनना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन जरूर कर लें.

इसे भी पढ़ें- IB ACIO Answer Key 2025 OUT: आईबी एसीआईओ आंसर-की जारी, इस Direct Link से फटाफट देखें