JEE Main 2026 Registration: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग का सुनहरा मौका, ऐसे करें Apply और देखें Exam Details
JEE Main 2026 Registration: JEE Main 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाला है. इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अब jeemain.nta.nic.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. फॉर्म भरते समय डॉक्यूमेंट्स, फोटो और फीस का ध्यान रखें ताकि कोई गलती न हो.
JEE Main 2026 Registration: देशभर के लाखों छात्र जो इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का सपना देखते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही JEE Main 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है. आवेदन लिंक जल्द ही NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा. यहां आप JEE Main 2026 Registration की डिटेल देखें.
JEE Main 2026 Registration: कब और कैसे होगा एग्जाम?
JEE Main परीक्षा साल में दो बार होती है और इसमें पहला सेशन जनवरी में और दूसरा अप्रैल में शामिल रहता है. दोनों सेशनों की डिटेल डेट्स सूचना ब्रोशर में दी जाएंगी. एनटीए ने साफ किया है कि एक ही सेशन के लिए कोई भी उम्मीदवार एक से अधिक फॉर्म सबमिट न करे, नहीं तो आवेदन रद्द किया जा सकता है.
JEE Main 2026 Registration Process: कैसे करें आवेदन?
छात्र JEE Main 2026 के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं-
रजिस्ट्रेशन करें: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर JEE Main रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
फॉर्म भरें: यूज़र ID और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म में अपनी सभी डिटेल भरें.
डॉक्यूमेंट अपलोड करें: पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
फीस जमा करें: कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन मोड में फीस का भुगतान करें.
छात्रों की सुविधा के लिए NTA ने एक डेमो लिंक (demo.nta.nic.in) भी जारी किया है, ताकि स्टूडेंट्स पहले से ही आवेदन प्रक्रिया को समझ सकें.
योग्यता और परीक्षा पैटर्न क्या है?
जो छात्र 12वीं में Physics, Chemistry और Mathematics विषयों के साथ पढ़ाई कर रहे हैं या पास कर चुके हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि JEE Main 2026 के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित होगी.
JEE आवेदन की फीस कितनी है? (JEE Main 2026 Registration Fees)
| कैटेगरी | पुरुष कैंडिडेट | महिला कैंडिडेट |
| General | 1000 | 800 |
| OBC/EWS | 900 | 800 |
| SC/ST/Divyang | 500 | 500 |
| Third Gender | 500 | 500 |
नोट: विदेश में परीक्षा देने वाले छात्रों की फीस अलग होगी. आवेदन करने से पहले सभी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जरूर देख लें.
इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025: नीट Round 3 Seat Allotment रिजल्ट आज, देखें रिपोर्टिंग डेट और प्रोसेस
