IIT Patna बिहार का नंबर 1 BTech कॉलेज, जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स
IIT Patna Admission Fees Placement: आईआईटी पटना भारत के उभरते IITs में से एक है. देश-विदेश की पॉपुलर कंपनियां यहां के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने आती हैं. अच्छी टेक्नोलॉजी और अकादमिक फैसिलिटी के कारण IIT Patna को बिहार का नंबर 1 बीटेक कॉलेज कहना गलत नहीं होगा. ऐसे में आइए यहां एडमिशन से लेकर फीस और प्लेसमेंट तक की पूरी डिटेल्स जानते हैं.
IIT Patna Admission Fees Placement: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना भारत के पॉपुलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट में से एक है. इसे भारत सरकार द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पॉर्टेन्स का दर्जा प्राप्त है. आईआईटी पटना में अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ टेक्नोलॉजी, रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाता है. यहां इंजीनियरिंग, साइंस और मैनेजमेंट जैसे सेक्टर में मॉडर्न और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड सिलेबस पढ़ाए जाते हैं. इंस्टीट्यूट में मॉडर्न लैब, अनुभवी फैकल्टी और रिसर्च के बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं.
कम समय में आईआईटी पटना ने शिक्षा, रिसर्च और प्लेसमेंट के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना ली है. NIRF Ranking 2025 में आईआईटी पटना के रैंक सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. इस कॉलेज को NIRF Ranking में 15 रैंक की उछाल मिली और IIT Patna रैंक 34 से 19 पर आ गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि IIT Patna में एडमिशन कैसे लें, फीस और प्लेसमेंट क्या-क्या है.
IIT Patna एडमिशन प्रोसेस
आईआईटी पटना में अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और रिसर्च कोर्स में एडमिशन सेंट्रल लेवल के एग्जाम के माध्यम से किया जाता है. IIT Patna में BTech कोर्स में एडमिशन के लिए JEE Advanced एग्जाम पास करना पड़ता है. इसमें प्राप्त रैंक के आधार पर IITs में एडमिशन मिलता है. MTech के लिए GATE एग्जाम क्वालिफाई करना होता है, जिसके बाद COAP या इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉट की जाती है.
MSc में JAM (Joint Admission Test for MSc) एग्जाम पास करने से होता है. JAM स्कोर के आधार पर IIT Patna में एडमिशन मिलता है. PhD के लिए GATE और NET
जैसी परीक्षा पास करनी पड़ती है.
IIT Patna: फीस स्ट्रक्चर
आईआईटी पटना में BTech कोर्स (4 साल) के लिए फीस लगभग 9.8 से 10.4 लाख के आसपास है, जिसमें ट्यूशन, हॉस्टल फीस और अन्य सभी फीस शामिल होते हैं. MTech कोर्स की फीस लगभग 1.97 से लेकर 3.62 लाख तक है और PhD के लिए फीस लगभग 2.75 से 3.7 लाख तक होती है. बता दें कि कॉलेज की फीस हर साल बढ़ती या घटती है ऐसे में फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iitp.ac.in चेक कर सकते हैं.
IIT Patna Placement: कैसा रहा प्लेसमेंट रिकॉर्ड?
IIT पटना में प्लेसमेंट हर साल कई ब्रांच के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है. आईआईटी पटना में सॉफ्टवेयर और डेटा सेक्टर में प्लेसमेंट का स्तर बेहतर होता जा रहा है. Google, Microsoft, Turing, Amazon, HCL, RI Limited और Flipkart जैसी टॉप कंपनियां यहां के स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट देती हैं. ये कंपनियां अलग-अलग डोमेन, जैसे Software Engineering, Data Science, Business Analytics और R&D में जॉब ऑफर करती हैं. कंप्यूटर साइंस (CSE) के सेक्टर में साल 2023 में एवरेज पैकेज लगभग 24.56 लाख देखा गया है. AI और CSE जैसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यहां के स्टूडेंट्स को अच्छे और बड़ी कंपनियों से अवसर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :IIT ISM Dhanbad में कैसे पाएं एडमिशन, देखें फीस से लेकर प्लेसमेंट तक की डिटेल्स
