Delhi University में यूजी एडमिशन का एक और मौका, स्पॉट राउंड-1 प्रोसेस 25 अगस्त से शुरू

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने UG एडमिशन 2025 के लिए स्पॉट राउंड-1 प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. जो छात्र अब तक दाखिला नहीं ले पाए थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. रजिस्ट्रेशन इस दिन शुरू होंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

By Shubham | August 24, 2025 4:48 PM

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) हर साल लाखों छात्रों की पहली पसंद होती है. 2025 में भी एडमिशन का प्रोसेस जारी है और अब यूनिवर्सिटी ने यूजी एडमिशन 2025 के स्पॉट राउंड-1 का ऐलान कर दिया है. यह उन छात्रों के लिए खास अवसर है जिन्हें पहले राउंड्स में सीट नहीं मिल पाई थी. अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सोच रहे है तो यहां DU UG Admission 2025 से जुड़ी डिटेल देखें.

DU UG Admission 2025: स्पॉट राउंड-1 रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पॉट राउंड-1 का रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त 2025 से शुरू होगा. छात्र आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी डिटेल फिल करके एडमिशन की स्थिति जान सकेंगे. 

इसे भी पढ़ें- HPBOSE Result 2025 OUT: एचपी बोर्ड 12वीं रीवैल्यूएशन का रिजल्ट जारी, फटाफट करें Check

DU UG Admission 2025: सीट अलॉटमेंट और रिजल्ट

स्पॉट राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (DU UG Admission 2025) 28 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा. छात्रों को निर्धारित समय सीमा में फीस जमा करनी होगी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा. सीट अलाॅटमेंट या एक्सेप्टेंस के बाद कैंडिडेट्स को फीस जमा करनी होगी. फीस जमा करने की तारीख 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है. हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप पूरा नोटिस देख सकते हैं.

DU UG Admission 2025: किसे मिलेगा फायदा?

  • जिन छात्रों को पहले राउंड में सीट नहीं मिली.
  • वे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक दाखिला प्रक्रिया पूरी नहीं की.
  • खाली रह गई सीटों पर अब नए आवेदकों को मौका मिलेगा.

DU UG Admission 2025: कैसे करें आवेदन?

  • एडमिशन के लिए सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • स्पॉट राउंड-1 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक डिटेल भरें और सीट चुनें.
  • फीस जमा करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद कॉलेज में रिपोर्ट करें.

इसे भी पढ़ें- Essay on Ganesh Chaturthi 2025 in Hindi: गणेश चतुर्थी पर निबंध कैसे लिखें? 300 शब्दों में ये है तरीका