DU Admission: सिर्फ 12वीं के Marks के आधार पर मिलेगा एडमिशन, जानें प्रोसेस
DU Admission: अगर आप ऐसे कैंडिडेट्स हैं जिन्होंने इस साल CUET या कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं दी है. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. डीयू में स्पॉट राउंड की काउंलिंग चल रही है, जिसके तहत 12वीं के अंक के आधार पर दाखिला मिलेगा.
DU Admission Spot Round Counselling: दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. डीयू के करीब 9000 सीटों पर ऑन द स्पॉट मॉपअप राउंड के जरिए दाखिला (Admission) होना है. इस राउंड के लिए CUET UG Score की जरूरत नहीं है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीयू में स्पॉट राउंड की काउंसलिंग के लिए अब आखिरी के दो दिन बचे हैं.
जरूरी बातें
- सीयूईटी से नहीं मिलेगा दाखिला
- 12वीं के अंकों के आधार पर मिलेगा प्रवेश
- प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू है
- अंतिम तारीख 29 सितंबर है
कैसे मिलेगा एडमिशन?
इस राउंड में प्रवेश सीयूईटी के अधार पर नहीं बल्कि बल्कि कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की मेरिट के आधार पर दाखिला होगा. विश्वविद्यालय उन कॉलेजों और कार्यक्रमों की खाली सीटें अपनी प्रवेश वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जारी कर चुका है.
एडमिशन से जुड़े नियम
- जो उम्मीदवार पहले से किसी कॉलेज या प्रोग्राम में एडमिट हैं, वे इस राउंड में शामिल नहीं हो सकेंगे.
- सीट आवंटन के बाद यह अंतिम माना जाएगा, न अपग्रेड मिलेगा और न ही वापस लेने का विकल्प होगा.
- सीट मिलने पर उम्मीदवार को तुरंत ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी, वरना सीट कैंसल होकर अगले उम्मीदवार को दी जाएगी.
- निर्धारित समय पर उपस्थित न होने वाले उम्मीदवार का दावा स्वतः खत्म हो जाएगा.
- दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर प्रवेश तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- झटपट कर लें Apply, क्लर्क और पीओ बनने का आज आखिरी मौका
