Bihar NEET UG Counseling 2025: बिहार नीट Round 3 Registration और शेड्यूल जारी, देखें पूरी डिटेल
Bihar NEET UG Counseling 2025 के राउंड 3 का शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. जो छात्र MBBS या BDS में एडमिशन चाहते हैं, वे 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी. जल्दी करें और अपना रजिस्ट्रेशन समय पर पूरा करें.
Bihar NEET UG Counseling 2025: Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) ने Bihar NEET UG Counseling 2025 के राउंड 3 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो छात्र MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यह प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 9 अक्टूबर 2025 (रात 10 बजे) तक चलेगी.
Bihar NEET UG Counseling 2025: राउंड 3 के लिए जानकारी
राउंड 3 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा. इसमें पहले भरे गए डेटा में बदलाव या एडिटिंग भी की जा सकती है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को राउंड 3 के लिए आवश्यक फीस का भुगतान करना होगा. जो छात्र पहले राउंड में सीट पाने में सफल नहीं हुए या सीट रिजाइन की थी, उन्हें राउंड 3 में भाग लेने के लिए फीस जमा करनी होगी.
Bihar NEET UG Counseling 2025: सीट अलॉटमेंट और विकल्प भरना
राउंड 3 में सीट अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवार अपनी ऑनलाइन चॉइस/विकल्प भर सकते हैं. राउंड 3 में खाली, रद्द या रिजाइन की गई सीटों के लिए Seat Against Cancellation (SAC) विकल्प भी उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीट विकल्प भरते समय सभी उपलब्ध सीटों का ध्यानपूर्वक चयन करें.
Bihar NEET UG Counseling 2025: राउंड 3 शेड्यूल
| इवेंट | तारीख | समय |
| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन/एडिटिंग | 4 अक्टूबर 2025 – 9 अक्टूबर 2025 | 10:00 PM तक |
| फीस भुगतान की अंतिम तिथि | 4 अक्टूबर 2025 – 9 अक्टूबर 2025 | 2:00 PM तक |
| मेरिट लिस्ट की घोषणा | जल्द घोषित | – |
| ऑनलाइन विकल्प भरना | जल्द घोषित | – |
| सीट अलॉटमेंट परिणाम | जल्द घोषित | – |
Bihar NEET UG Counseling 2025: क्या करें कैंडिडेट्स?
राउंड 3 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट देखें. सभी दस्तावेजों को तैयार रखें और समय पर फीस जमा करें. यह राउंड अंतिम मौका है जो छात्रों को बिहार के प्रतिष्ठित मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन पाने का अवसर देगा.
इसे भी पढ़ें- RRB NTPC CBT 2 City Slip 2025: रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 सिटी स्लिप जारी, Admit Card पर है ये अपडेट
