बीटेक कॉलेज में 82 लाख पैकेज का रिकॉर्ड प्लेसमेंट, छात्रों को Google में मिली जॉब

Best BTech College in MP: बीटेक करने का सपना देख रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में जरूर जान लें. इस कड़ी में एमपी के एक कॉलेज ने 82 लाख का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज देकर कई टॉप कॉलेजों को पीछे छोड़ दिया है. इस कॉलेज के छात्रों को Google, Microsoft जैसी कंपनियों में जॉब मिली है.

By Ravi Mallick | September 11, 2025 11:52 AM

Best BTech College in MP: इंजीनियरिंग में करियर बनाना हर छात्र का सपना होता है. लेकिन अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलना उतना आसान नहीं होता. मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग के लिए सबसे बेहतरीन कॉलेज की बात करें तो मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT), भोपाल का नाम सबसे ऊपर आता है. यह कॉलेज अपने बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. यहां के छात्र Google, Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं, इसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई टॉप IIT कॉलेज को भी पीछे छोड़ चुका है.

Best BTech College in MP: एमपी का बेस्ट कॉलेज

MANIT भोपाल का प्लेसमेंट रिकॉर्ड पिछले साल बहुत ही शानदार रहा. यहां हर साल बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट सत्र में हिस्सा लेती हैं. छात्रों को अच्छे सैलरी पैकेज के साथ नौकरी के ऑफर मिलते हैं. कॉलेज (Best BTech College) में पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट पर भी खास ध्यान दिया जाता है ताकि छात्र अच्छे कंपनियों में काम कर सकें. छात्रों की तैयारी के लिए वर्कशॉप, ट्रेनिंग सेशन और इंटरव्यू प्रैक्टिस भी आयोजित की जाती है.

MANIT Placement 2025 Record यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

प्लेसमेंट पैकेज

पिछले साल MANIT में सबसे हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 82 लाख रुपये का रहा. वहीं, एवरेज पैकेज लगभग 15.6 लाख रुपये रहा. कम से कम प्लेसमेंट भी 10 लाख रुपये का दर्ज किया गया. यह आंकड़ा इस बात को साफ दर्शाता है कि MANIT के छात्रों को इंडस्ट्री में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अन्य कॉलेजों की तुलना में यह आंकड़े खासे प्रभावशाली हैं.

टॉप कंपनियों में जॉब

MANIT से पढ़ाई करने वाले छात्रों को Google, Microsoft, Adobe, Tata, Wipro, Samsung, Reliance जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलती है. ये कंपनियां हर साल प्लेसमेंट सत्र में हिस्सा लेती हैं और योग्य छात्रों को आकर्षक पैकेज पर नियुक्त करती हैं. कॉलेज में अध्ययन के दौरान छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने का भी मौका मिलता है, जिससे उनकी स्किल्स और बढ़ती हैं.

यह भी पढ़ें: Best BTech College: बीटेक कंप्यूटर साइंस के लिए बिहार के टॉप 5 कॉलेज, प्लेसमेंट