IIT को टक्कर देता है ये कॉलेज, एडमिशन मिला तो करियर सेट, प्लेसमेंट लाखों में

Best BTech College: IIT हर छात्र की पहली च्वॉइस होती है. आईआईटी के अलावा भी कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां की पढ़ाई और प्लेसमेंट दोनों ही आईआईटी के बराबर का होता है. ऐसा ही एक कॉलेज है, आईआईटी हैदराबाद. आइए, जानते हैं यहां के एडमिशन प्रोसे

By Shambhavi Shivani | October 14, 2025 2:46 PM

Best BTech College: बीटेक की पढ़ाई करने वालों के लिए पहली पसंद होती है आईआईटी. आईआईटी में न सिर्फ उच्च स्तर की शिक्षा मिलती है बल्कि यहां पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को काफी अच्छा प्लेसमेंट भी मिलता है. यही कारण है कि IIT हर छात्र की पहली च्वॉइस होती है. हालांकि, आईआईटी के अलावा भी कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां की पढ़ाई और प्लेसमेंट दोनों ही आईआईटी के बराबर का होता है. ऐसा ही एक कॉलेज है, आईआईटी हैदराबाद. 

आईआईआईटी हैदराबाद से करें बीटेक 

कैंपस प्लेसमेंट हो या पढ़ाई, हर एंगल से इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) हैदराबाद आईआईटी जैसे संस्थान का मुकाबला कर सकता है. IIIT Hyderabad में बीटेक, एमटेक के अलावा रिसर्च और पीएचडी के कोर्स भी कराए जाते हैं. 

देश का पहला IIIT 

आईआईआईटी हैदराबाद की स्थापना 1998 में हुई थी. यह एक खास मॉडल नॉट-फॉर-प्रॉफिट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (N-PPP) के तहत की गई थी. इस संस्थान में टेक्नोलॉजी और प्रैक्टिकल पढ़ाई पर खास ध्यान दिया जाता है. वहीं इसके अलावा इस कॉलेज में अच्छा प्लेसमेंट मिलता है. इससे पहले जानते हैं कि इस कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है.

कैसे मिलता है एडमिशन? 

IIIT हैदराबाद में एडमिशन के लिए छात्रों का JEE Main पास करना जरूरी है. इसी के साथ 12वीं में पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) के साथ कम से कम 60 अंक कैंडिडेट्स का पास होना जरूरी है. 

प्लेसमेंट में शामिल होती हैं ये कंपनियां 

आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों को गूगल जैसी कंपनियों में भी जॉब मिलती है. IIIT हैदराबाद में पिछले साल के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखा जाए तो यहां कई मल्टी नेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर किए हैं. 

  • Google
  • Meta (Facebook)
  • Samsung
  • Uber
  • Code Nation
  • Qualcomm
  • TCS

IIIT Hyderabad Placement Record: प्लेसमेंट रिकॉर्ड 

IIIT हैदराबाद में सेशन 2022-23 में MS रिसर्च बैच में कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइन कोर्स में प्लेसमेंट शानदार रहा है. इस कोर्स में 100% छात्रों को प्लेसमेंट मिला. वहीं, हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.02 करोड़ रुपये का था. पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस में हाईएस्ट प्लेसमेंट 69 लाख रुपये था. 

यह भी पढ़ें- दुनिया का नंबर 1 कॉलेज, IIT छोड़ कई JEE टॉपर ने लिया एडमिशन