Sarkari Naukri in Bihar: बिहार में ग्रुप डी के 30 हजार पदों की बहाली की तैयारी तेज, जानें- कब निकलेगा विज्ञापन

Sarkari Naukri in Bihar: बिहार में मैट्रिक- इंटर (Matric-Inter) पास युवक-.युवतियों के लिए सरकारी नौकरी (Bihar Me Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है. बिहार सरकार (Bihar Govt) के विभिन्न कार्यालयों में लंबे समय से खाली ग्रुप डी के पदों (Group D Vacancy) पर बहाली की तैयारी तेज हो गयी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने जिला, अनुमंडल और राज्य स्तरीय कार्यालयों से इसके लिए जानकारी मांगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 8:57 PM

Sarkari Naukri in Bihar: बिहार में मैट्रिक- इंटर (Matric-Inter) पास युवक-.युवतियों के लिए सरकारी नौकरी (Bihar Me Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है. बिहार सरकार (Bihar Govt) के विभिन्न कार्यालयों में लंबे समय से खाली ग्रुप डी के पदों (Group D Vacancy) पर बहाली की तैयारी तेज हो गयी है.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने जिला, अनुमंडल और राज्य स्तरीय कार्यालयों से इसके लिए जानकारी मांगी है. अब तक 29 जिलों से रिक्तियां आयोग को मिल चुकी हैं, जिनकी गिनती चल रही है. सभी जिलों और राज्य स्तरीय कार्यालयों से जानकारी मिलने के बाद रिक्तियों की संख्या 30 हजार के लगभग रहने का अनुमान है. अगले महीने इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलने की संभावना है.

ग्रुप डी के अंतर्गत मुख्यत: कार्यालय परिचारी (दरबान)के पदों पर नियुक्ति होगी. लंबे समय से इस पद पर नियुक्ति नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में राज्य सरकार के हर कार्यालय में ये पद खाली हैं. एक अनुमान के अनुसार सभी जिला, अनुमंडल और राज्य स्तरीय कार्यालयों में रिक्त पदों को मिला लें, तो ऐसे पदों की संख्या लगभग 35 हजार होगी. इनमें से लगभग 30 हजार रिक्तियों के आने की संभावना है, जिन पर नियुक्ति होगी.

इस संबंध में बीएसएससी के सचिव ओम प्रकाश पाल ने कहा कि 29 जिलों से अधियाचना आयोग कार्यालय को मिल चुकी है. अन्य जिलों से इसके आने की प्रतीक्षा की जा रही है. सभी कार्यालयों से रिक्तियां आने के बाद जल्द इसका विज्ञापन निकाला जायेगा और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सरकारी नौकरी और रोजगार बड़ा मुद्दा रहा. अब सरकार इस मुद्दे पर काफी गंभीर दिख रही है. नतीजा है कि नयी बहालियों के साथ ही पुरानी भर्ती प्रक्रियाओं को भी अब गति देने की कोशिश शुरू हो गई है.

Also Read: Sarkari Naukri 2021: बिहार में सरकारी-प्राइवेट नौकरियों के बारे में यह खबर आप भी जानिए, CM नीतीश ने लिया है बड़ा फैसला

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version