Sarkari Naukri 2021: 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के लिए BHEL और BTSC में निकली सरकारी नौकरियां, जानें वैंकसी से जुड़ी हर जानकारी

Sarkari Naukri-Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021, NPCIL Recruitment, BHEL Jobs 2021 : बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (बीटीएससी) ने फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर, फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर और ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट के 584 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

By Prabhat Khabar | April 8, 2021 10:52 AM

Sarkari Naukri-Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021, NPCIL Recruitment, BHEL Jobs 2021 : देश भर में केन्द्र और राज्य सरकारों ने अगल-अलग जगहों पर वैंकेसियां निकाल रखी है. सरकारी नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले युवा हर जारी सरकारी भर्ती की जानकारी एक ही जगह चेक कर सकते हैं.

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में निकले पद 

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (बीटीएससी) ने फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर, फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर और ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट के 584 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

  • योग्यता : फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर के लिए फिशरीज साइंस में स्नातक करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए इंडस्ट्रियल फिशरीज (ऑनर्स) में बीएससी या एक्वाकल्चर में डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए मांगी गयी योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

  • आयु सीमा : पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 21 से 40 वर्ष तय है.

  • चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर किया जायेगा.

  • कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट wwlv.btsc.bih.4is.in के माध्यम से 5 मई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Sarkari Naukri 2021 Live Updates: रेलवे, आर्मी समेत इन सरकारी विभाग में निकली हैं नियुक्तियां, ऐसे करें आवेदन
BHEL में अप्रेंटिस का मौका 

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइएल) ने अप्रेंटिस के 389 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इनमें ट्रेड अप्रेंटिस के 253, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 70 और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 66 पद शामिल हैं.

  • योग्यता : ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में एससीवीटी या एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आइटीआइ की योग्यता होनी चाहिए. टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग डिप्लोमा करनेवाले आवेदन कर सकते हैं और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए संबंधित ब्रांच में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीइ) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) पास आवेदन के पात्र हैं.

  • आयु सीमा : सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 10 अप्रैल, 2021 के आधार पर की जायेगी.

  • कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार 14 अप्रैल, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अन्य जानकारी के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की वेबसाइट देखें

एनपीसीआइएल में होगी टेक्निकल ऑफिसर की भर्ती

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआइएल) ने 72 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें टेक्निकल ऑफिसर/डी-मेकेनिकल के 28, टेक्निकल ऑफिसर/डी-इलेक्ट्रिकल के 10, टेक्निकल ऑफिसर/डी-सिविल के 12 पदों समेत अन्य कई पद शामिल हैं.

  • योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में बीइ या बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले टेक्निकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए मांगी गयी योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

  • आयु सीमा : पद के अनुसार अधिकतम आयु 35 से 40 वर्ष तय है.

  • कैसे करें आवेदन : इच्छुक और पात्र उम्मीदवार न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआइएल) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 अप्रैल, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अन्य जानकारी के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट देखें

Next Article

Exit mobile version