Rajasthan High Court Recruitment 2020: सरकारी नौकरी पाने का मौका दे रहा है राजस्थान हाईकोर्ट, इस पद के लिए करें आवेदन

Rajasthan High Court Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. जी हां, राजस्थान हाईकोर्ट ने कई के लिए नियुक्तियां निकालीं हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में लीगल रिसर्चर के 14 पदों पर वैकेंसी निकालीं गई हैं. इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड से 26 जून तक आवेदन किया जा सकता है. ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 26 जून तक आवेदन कर सकते है.

By Shaurya Punj | June 23, 2020 4:19 PM

Rajasthan High Court Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Government Job) की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. जी हां, राजस्थान हाईकोर्ट ने कई के लिए नियुक्तियां निकालीं हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में कानूनी शोधकर्ता (Legal Researcher) के 14 पदों पर वैकेंसी निकालीं गई हैं. इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड से 26 जून तक आवेदन किया जा सकता है. ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 26 जून तक आवेदन कर सकते है.

पदों का विवरण:

पद का नाम: पदों की संख्या:

कानूनी शोधकर्ता (लीगल रिसर्चर) : 14 पद

आयु सीमा:

इन भर्तियां के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी.

आयु में छूट: सरकारी नियम विनियमन के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / पीएच उम्मीदवारों को छूट।

महत्वपूर्ण तिथि:

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 04 जून, 2020

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 जून, 2020

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम होना चाहिए.

राजस्थान उच्च न्यायालय कानूनी शोधकर्ता भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करना होगा.

  • अधिसूचना में दिए गए दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र में विधिवत भरा हुआ पता 26 जून 2020 तक नीचे दिए गए पते पर पहुंच जाएगा.

  • आवेदन या तो स्पीड पोस्ट, पंजीकृत पोस्ट ए डी, या कूरियर के माध्यम से भेजे जाने हैं, या कार्यालय समय के दौरान हाथ से जमा किए जा सकते हैं.

  • आवेदन वाले लिफाफे को “कानूनी शोधकर्ता के पद के लिए आवेदन” के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए.

  • विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को भेजने का पता नीचे दिया गया है.

जल्द ही रिलीज होगा ग्रमीण बैंकों के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सोनेल सेलेक्शन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2020,आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2020, आईबीपीएस पीओ 2020 और आईबीपीएस क्लर्क 2020 की परीक्षा तिथियों और कैलेंडर की घोषणा पहले ही कर दी है.

इसके साथ ही ऑफिसर स्केल I, II, III एवं ऑफिस असिस्टेंट के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी यानी ग्रामीण बैंक का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version