Sarkari Naukri 2020: जनजातीय कार्य मंत्रालय में करें जूनियर कंसल्टेंट के लिए आवेदन

जनजातीय कार्य मंत्रालय में मंत्रालय में जूनियर कंसल्टेंट की भर्ती मंत्रालय के पार्लियामेंट एवं कोऑर्डिनेशन डिविजन के लिए और यंग कसल्टेंट की भर्ती मंत्रालय के कैश एवं बिल्स सेक्शन के लिए नियुक्ति की जा रही है.

By Shaurya Punj | April 28, 2020 6:47 PM

जनजातीय कार्य मंत्रालय में मंत्रालय में जूनियर कंसल्टेंट की भर्ती मंत्रालय के पार्लियामेंट एवं कोऑर्डिनेशन डिविजन के लिए और यंग कसल्टेंट की भर्ती मंत्रालय के कैश एवं बिल्स सेक्शन के लिए नियुक्ति की जा रही है.

योग्यता – जनजातीय कार्य मंत्रालय में जूनियर कंसल्टेंट के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और एमएस पॉवर प्वाईंट पर कार्य करने का न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्ता एवं कार्य अनुभव – यंग कंसल्टेंट के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित कार्य करने का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.

वेतन संविदा के आधार पर भर्ती किये जाने वाले जूनियर कंसल्टेंट पद के लिए 65 हजार रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा, जबकि यंग कंसल्टेंट पद पर 33 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

उम्मीदवार मंत्रालय द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के साथ दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह भरकर अपने सभी प्रमाण-पत्रों एवं अंक-पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियों की स्कैन कॉपी को निर्धारित ईमेल आईडी – reema.sharma@nic.in पर अंतिम तिथि तक ईमेल कर सकते हैं.

आवेदन की तिथी – उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जूनियर कंसल्टेंट और यंग कंसल्टेंट के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अलग-अलग है। जूनियर कंसल्टेंट के अप्लीकेशन फॉर्म 5 मई 2020 तक भेज सकते हैं, जबकि यंग कंसल्टेंट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2020 निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version