NEET PG 2021: नीट पीजी एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, यहां देखें डिटेल्स

NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) एप्लिकेशन करेक्शन विंडो की समय सीमा 7 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2021 11:05 PM

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) एप्लिकेशन करेक्शन विंडो की समय सीमा 7 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दी है. विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट आउटेज को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस बारे में एक नोटिस, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार “आधिकारिक रूप से आवेदन पत्र में अपलोड की गई छवियों के सुधार के लिए उक्त अंतिम संपादन विंडो अब विस्तारित कर दी गई है। अंतिम संपादित विंडो अब 5 अप्रैल 2021 (शाम 5 बजे) फिर से 7 अप्रैल 2021 (3 बजे) तक फिर से खोल दी जाएगी. ” आपको बता दें बोर्ड NEET PG 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 अप्रैल, 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने NEET PG 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपने हॉल टिकट nbe.edu.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड 18 अप्रैल, 2021 को NEET PG 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. NEET PG 2021 के लिए परिणाम 31 मई को घोषित किया जाना है.

क्या है नीट पीजी

NEET-PG 2021 शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए एमडी / एमएस / पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है. देश में विभिन्न विश्वविद्यालयों / संस्थानों के तहत एमडी / एमएस / पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET-PG की योग्यता अनिवार्य है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version