MP Board 10th 12th Result 2022 Update : एमपी बोर्ड का रिजल्‍ट जानें कब आएगा, ऐसे करें चेक

MP Board 10th 12th Result 2022 Live Updates: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के छात्रों को अब कक्षा सेकेण्डरी (10वीं) और हायर सेकेण्डरी (12वीं) वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार है जो कभी भी जारी किया जा सकता है. रिजल्‍ट से जुड़ी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 7:00 PM

MP Board 10th 12th Result 2022 Updates: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के छात्रों को अब कक्षा सेकेण्डरी (10वीं) और हायर सेकेण्डरी (12वीं) वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार है जो कभी भी जारी किया जा सकता है. कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एमपी बोर्ड 10 वीं 12 वीं के परिणाम अप्रैल के अंत तक आ सकते हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा बोर्ड की ओर से नहीं की गई है.

एमपीबीएसई के परिणाम यहां देखें

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा (एमपीबीएसई) का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा. एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा फरवरी मार्च में हुई थी. रिपोर्टों के अनुसार, परिणाम अप्रैल यानी इसी माह में आने की उम्मीद है लेकिन बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

रिजल्ट रिलीज होने के बाद ऐसे देखें

-रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nic.in, mpbse.nic.in पर.

-यहां MP Board 10th Result या MP Board 12th Result नाम के लिंक पर क्लिक करें.

-इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

-इन्हें डालकर सबमिट करें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

-यहां से रिजल्ट देख लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

ई-मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड

छात्र बोर्ड की वेबसाइट से ई-मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने प्रवेश पत्र तैयार रखें. एमपी बोर्ड की संशोधित अंकन योजना के अनुसार, थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक दिए गए हैं और शेष 20 अंक कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए व्यावहारिक और परियोजना कार्यों से होंगे.

Also Read: UPTET Final Answer key 2022: यूपीटेट फाइनल आंसर की जारी, जानें चेक करने का तरीका
दोनों पोर्टल पर नजर बनाए रखें

परीक्षार्थी mpresults.nic.in और mpbse.nic.in दोनों ही पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थीं.

Next Article

Exit mobile version