JEE Main 2023 Session 2 रजिस्ट्रेशन लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव, डायरेक्ट लिंक यहां चेक करें

JEE Main 2023 Session 2 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने मंगलवार को घोषणा की कि जेईई मेन 2023 के अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आज 3 बजे के बाद आवेदन पत्र जमा करने का लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया गया.

By Anita Tanvi | February 15, 2023 4:06 PM

JEE Main 2023 Session 2 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने मंगलवार को घोषणा की कि जेईई मेन 2023 के अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आवेदन पत्र जमा करने का लिंक आज, बुधवार को करीब 3 बजे के बाद jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया गया. जेईई मेन सेशन 2 में शामिल होने के इच्छुक स्टूडेंट्स जो रजिस्ट्रेशन लिंक का इंतजार कर रहे थे वे अब अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. JEE Mains सत्र 2 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा. रिजर्वड डेट्स 13 और 15 अप्रैल हैं.

फ्रेश कैंडिडेट और पहला सेशन देने वाले दोनों ही कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

फ्रेश कैंडिडेट और पहला सेशन देने वाले दोनों ही दूसरे सेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सत्र 1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है. वे सीधे आवेदन जमा कर सकते हैं.

एनटीए ने उम्मीदवारों को एक चेतावनी भी जारी की

एनटीए ने उम्मीदवारों को एक चेतावनी भी जारी की है कि जो लोग एक से अधिक आवेदन जमा करते हैं/एक से अधिक आवेदन संख्या रखते हैं, उन्हें अनुचित माना जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जेईई मेन सेशन 2 के नोटिस में एनटीए ने कहा कि “उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं है. एक से अधिक आवेदन संख्या वाले किसी भी उम्मीदवार को यूएफएम (अनुचित साधन) के रूप में माना जाएगा, भले ही बाद में पाया गया हो और उस उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी”.

Also Read: GATE 2023 Response Sheet आज , डाउनलोड करने का तरीका, रिजल्ट डेट समेत जरूरी डिटेल्स जानें
जेईई मेन्स सत्र 2: कहां आवेदन करें?

  • उम्मीदवारों को जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए jeemain.nta.nic.in पर आवेदन करना होगा.

  • जेईई मेन 2023 पंजीकरण/आवेदन लिंक एक्टिव नहीं है.

  • हालांकि एनटीए ने घोषणा की कि जेईई मेन सत्र 2 रजिस्ट्रेशन 14 फरवरी से शुरू होगा, परीक्षा के लिए आवेदन करने का लिंक अभी उपलब्ध नहीं है.

  • एनटीए ने मंगलवार को घोषणा की कि जेईई मेन 2023 सत्र 2 रजिस्ट्रेशन 14 फरवरी से 12 मार्च तक एग्जाम वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

JEE Main 2023 Session 2 Registration डायरेक्ट लिंक

जेईई मेन 2023 सेशन 2 रजिस्ट्रेशन का डायरेक्ट लिंक

Next Article

Exit mobile version