JEE Advanced 2021 Date: जेईई एडवांस्ड के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता खत्म, जानिए एग्जाम की डेट

JEE Advanced 2021 Date, JEE Main 2021, JEE Advanced 2021, CBSE Date Sheet, NEET 2021: आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2021) की परीक्षा तारीख की घोषणा की. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा इस साल 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा IIT आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) आयोजित करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 9:58 AM

आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2021) की परीक्षा तारीख की घोषणा की. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा इस साल 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. इस बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा IIT आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) आयोजित करेगा.

12वीं में 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता को खत्म, सिक्षा मंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Education Minister) ने आज घोषणा की कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में पात्रता परीक्षा में इस वर्ष छूट दी गई है. ये उन छात्रों के लिए राहत की खबर है. कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण छात्रों की पढ़ाई पर खासा असर हुआ है. खासकर दसवीं और बारहवीं के छात्र इससे काफी प्रभावित हुए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा, “आपके पास जेईई एडवांस 2021 की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है. चूंकि कोविड-19 (COVID-19) का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमने 2021 में 75 प्रतिशत स्कोर के मापदंड से हटा दिया है.”

12 की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी था

आईआईटी में प्रवेश के लिए, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) को उत्तीर्ण करने के अलावा, उम्मीदवारों को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है या उनकी योग्यता परीक्षाओं में शीर्ष 20 प्रतिशत के बीच रैंक है. जबकि देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई-मेन्स का आयोजन किया जाता है, इसे जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइंग टेस्ट माना जाता है.

शुरु हो चुके हैं JEE Main 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन

JEE Main 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2020 से शुरू हुई और 16 जनवरी, 2021 को समाप्त होगी. उम्मीदवार 17 जनवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

दो शिफ्ट में ली जाएगी परीक्षा

जेईई एडवॉन्स्ड परीक्षा (JEE Advanced 2021) दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जैसे ही परीक्षा खत्म हो जाएगी उसके कुछ दिन बाद ही आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उसके बाद रिजल्ट जारी की जाएगी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version