Indian Army Vacancy: एनसीसी स्पेशल एंट्री से 56 पदोंं पर भर्ती, इस तरीके से करें अप्लाई

भारतीय सेना द्वारा नेशनल कैडेट कोर स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत भर्ती निकाली गई. इसके द्वारा कुल 55 पदों पर सरकारी नौकरी पाने के लिए आप ऐसे अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी 6 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

By Neha Singh | January 29, 2024 11:57 AM

Indian Army Vacancy 2024: एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत भारतीय सेना ने 55 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आर्मी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी 6 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इंडियन आर्मी एनसीसी भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व आवेदन योग्यता की जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ लें. इस भर्ती में महिला के लिए 5 और पुरूषों के लिए 50 पद निकाले गए हैं.

एलिजिबिलिटी

आर्मी एनसीसी स्पेशल एंट्री के पद पर अप्लाइ करने के लिए आवेदक को एनसीसी ‘सी’ सर्टफिकेट धारक होना होगा. इन अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए. जो अभ्यर्थी स्नातक के फाइनल वर्ष में हैं उन्हें वे भी आवेदन के लिए पात्र हैं। लेकिन पहले साल/दूसरे साल/तीसरे साल में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उसके पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

नेशनल कैडेट कोर्स ज्वॉइन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु 1 जुलाई 2024 तक इतनी होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1999 और 1 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए.

Also Read: CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी से बनाएं मास्टर्स में प्रवेश की राह
ऐसे करें आवेदन

  • आर्मी एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन केवल वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.

  • ‘ऑफिसर एंट्री एप्लिकेशन/लॉगिन’ पर क्लिक करें और फिर ‘पंजीकरण’ पर क्लिक करें .

  • यदि पहले से ही www.join Indianarmy.nic.in पर पंजीकृत हैं तो ऑनलाइन पंजीकरण भरें.

  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद फॉर्म भरें. पंजीकृत होने के बाद, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें.

  • डैशबोर्ड के अंतर्गत. एक पेज ‘अधिकारी चयन – ‘पात्रता’ खुलेगा। फिर ‘लागू करें’ पर क्लिक करें.

  • शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एंट्री कोर्स के सामने दिखाया गया है.

  • क्लिक करने से एक पेज ‘आवेदन फॉर्म’ खुल जाएगा. निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और विवरण भरने के लिए ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें.

  • व्यक्तिगत जानकारी, संचार विवरण, शिक्षापिछले एसएसबी का विवरण और विवरण भरें. अगले पर जाने से पहले हर बार ‘सहेजें और जारी रखें’.

  • अंतिम खंड पर विवरण भरने के बाद, आप एक पृष्ठ ‘सारांश’ पर चले जाएंगे.

  • सभी विवरणों की सत्यता सुनिश्चित करने के बाद, ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

  • अभ्यर्थियों को क्लिक करना होगा. हर बार जब वे किसी विवरण को संपादित करने के लिए एप्लिकेशन खोलते हैं तो ‘सबमिट’ करें.

  • 30 मिनट बाद रोल नंबर के साथ अपने आवेदन की दो प्रतियां निकालनी होंगी.

Also Read: UP Police Bharti: आवेदकों को मिला 3 दिन का अतिरिक्त समय, अब 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन

Army NCC Special Entry 2024 notification

Next Article

Exit mobile version