DU Admission 2nd CSAS merit list: डीयू की दूसरी CSAS मेरिट लिस्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

DU Admission 2nd CSAS merit list: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर की रात यानी रविवार को जारी कर दी गई. दूसरी मेरिट लिस्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट

By Bimla Kumari | October 31, 2022 12:00 PM

DU Admission 2nd CSAS merit list: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर की रात यानी रविवार को जारी कर दी गई. दूसरी मेरिट लिस्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट

इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

admission.uod.ac.in. पर जाकर चेक कर सकेंगे. इस लिस्ट में उन छात्रों को सीट दी गई हैं, जिन्होंने अपग्रेड का विकल्प चुना था. छात्रों को अब इन सीटों को ही स्वीकार करना होगा. ऐसा नहीं करने पर छात्रों का नामांकन नहीं हो सकेगा. वहीं, सीटों को स्वीकार करने के लिए छात्रों के पास दो दिन का टाइम दिया गया है. ऐसे में छात्र एक नवंबर तक सीटों को स्वीकार करने का विकल्प है.

डीयू का आधिकारिक नोटिस जारी

डीयू ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए कहा कि सीटों की उपलब्धता के आधार पर, विश्वविद्यालय रविवार, 30 अक्टूबर, 2022 सीएसएएस राउंड II घोषित करेगा। । आवंटन के दूसरे राउंड के लिए, उम्मीदवारों को आवंटित सीट को 31 अक्टूबर, 2022 सुबह 10:00 बजे से सोमवार, से मंगलवार, 01 नवंबर, 2022 शाम 04:59 बजे तक सीटों को स्वीकार कर लेना होगा. जबकि प्रवेश फीस का भुगतान 3 नवंबर (शाम 4:59 बजे) किया जा सकेगा”

Also Read: CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का कल से भरें आवेदन, मनचाहे शहर में पाएं सेंटर, जानें जानकारी
डीयू ने शेयर किए आंकड़ें

डीयू द्वारा गुरुवार को शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, 35,388 उम्मीदवारों ने दूसरे दौर में “अपग्रेड” करने के लिए चुना है, जबकि 15,398 उम्मीदवारों ने पहले राउंड में उन्हें आवंटित सीटों को “फ्रीज” करेगें.

Next Article

Exit mobile version