कोरोना सकंट में आप भी कमा सकते है करोड़ो रूपये, अमीरों ने खोजा हिट फॉर्मूला

कोरोना वायरस के बीच लोगों ने कमाई का एक नया जरिया निकाल लिया है.भारत सहित दुनिया भर के जितने भी अमीर लोग है वह सिर्फ बिजनेस ही पैसे नहीं कमाते, बल्कि कमाई के लिए नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं.इसके लिए वह कुछ खास जगह पैसा लगाकर हर साल कमाई करते है.यूएसबी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के अमीर अब सिर्फ शेयर बाजार पर ही भरोसा कर रहे है.ज्यादातर अमीरों ने अगले छह महीने तक अपने शेयर बाजार के निवेश को बढ़ाने और उसी स्तर पर बनाए रखने की बात कही हैं.

By Mohan Singh | April 30, 2020 5:45 PM

मुंबई : कोरोना वायरस के बीच लोगों ने कमाई का एक नया जरिया निकाल लिया है.भारत सहित दुनिया भर के जितने भी अमीर लोग है वह सिर्फ बिजनेस ही पैसे नहीं कमाते, बल्कि कमाई के लिए नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं.इसके लिए वह कुछ खास जगह पैसा लगाकर हर साल कमाई करते है.यूएसबी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के अमीर अब सिर्फ शेयर बाजार पर ही भरोसा कर रहे है.ज्यादातर अमीरों ने अगले छह महीने तक अपने शेयर बाजार के निवेश को बढ़ाने और उसी स्तर पर बनाए रखने की बात कही हैं.

कोरोनावायरस महामारी दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा रही है.बुधवार को अमेरिका में आए GDP के आंकड़े इस बात की ओर इशारे कर रहे है कि आर्थिक मंदी बहुत नजदीक आ चुकी है.अमेरिकी की पहली तिमाही GDP ग्रोथ गिरकर -4.8 फीसदी पर आई गई है.

स्विस बैंक UBS की ओर से किए सर्वेक्षण में पाया गया कि 4,108 में से 47% लोगों ने अपने शेयर बाजार के निवेश को मौजूदा स्तरों पर बनाए रखने की बात कहीं है. वहीं, 37% ने अगले छह महीने में शेयर बाजार में जमकर पैसा लगाने की योजना के बारे में बताया है. लगभग एक चौथाई (23%) ने कहा कि शेयर खरीदने के लिए एक अच्छा समय निकल चुका है. वहीं, 61 फीसदी लोगों का कहना है कि अगर शेयर बाजार में और गिरावट आती है तो निवेश का इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा. यूबीएस ने अप्रैल महीने में दुनिया के 14 बड़े बाजारों में पैसा लगाने वाले अमीर निवेशकों और बिजनेसमैन को इसमें शामिल किया.

शेयर बाजार से कमायी कैसे करें- सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा. उस अकाउंट को आप अपने बैंक के पास या फिर ब्रोकेरेज हाउस में खुलवा सकते है. आपको बता दें, शेयर बाजार में कारोबार दो तरीके हो सकता है.पहला इंट्राडे यानी बाजार खुलने के बाद शेयर खरीदना और बंद होने से पहले बेच देना होता है. वहीं, दूसरा तरीका शेयर को खरीदकर अपने लक्ष्य तय कर बेचना. अगर आसान शब्दों में कहें तो आपने A शेयर 100 रुपये के भाव खरीदा और उसके दाम एक महीने में 125 रुपये हो गए और आप आपने उस बेच दिया है.

Next Article

Exit mobile version