थोक मुद्रास्फीति जून में 1.81 प्रतिशत घटी, पर खाद्य पदार्थ महंगे

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सालाना आधार पर जून 2020 में 1.81 प्रतिशत घट गई. लेकिन खाद्य पदार्थ महंगे हो गये

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2020 3:45 PM

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सालाना आधार पर जून 2020 में 1.81 प्रतिशत घट गई. इस दौरान ईंधन और बिजली के दाम में गिरावट रही जबकि खाद्य पदार्थ महंगे हुए इससे पिछले महीने यानी मई में थोक मुद्रास्फीति 3.21 प्रतिशत घटी थी. इस लिहाज से जून की गिरावट कुछ कम हुई है.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के मासिक आंकड़ों पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति जून 2020 में 1.81 प्रतिशत घटी है. एक साल पहले इसी माह में यह 2.02 प्रतिशत ऊपर थी. ” वहीं खाद्य जिंसों में जून माह के दौरान मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 2.04 प्रतिशत रही.

इससे पिछले महीने यह 1.13 प्रतिशत रही थी. ईंधन और बिजली समूह के सूचकांक में 13.60 प्रतिशत की गिरावट रही. हालांकि इससे पिछले महीने मई में इस समूह में 19.83 प्रतिशत की गिरावट थी. विनिर्मित उत्पादों की यदि बात की जाए तो जून में इनकी मुद्रास्फीति 0.08 प्रतिशत रही जबकि मई में इनमें 0.42 प्रतिशत की गिरावट आई थी. बहरहाल, मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल की डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 1.57 प्रतिशत रही है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version