Warren Buffett Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं वॉरेन बफेट? 60 साल बाद बर्कशायर की दैनिक कमान छोड़ी
Warren Buffett Net Worth: आज वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति करीब 148 अरब डॉलर मानी जाती है. उनकी ज़्यादातर दौलत बर्कशायर हैथवे के शेयरों में ही लगी है. पिछले पांच साल में उनकी दौलत लगभग दोगुनी हो गई है, जबकि इस दौरान बाजार में कई बार गिरावट भी आई.
Warren Buffett Net Worth: दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) की रोज की जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया है. इसका मतलब यह नहीं है कि वह कंपनी छोड़ रहे हैं, लेकिन अब रोज़मर्रा के फैसले वह नहीं लेंगे. यह फैसला इसलिए खास है क्योंकि पिछले 60 साल से ज्यादा समय से बर्कशायर हैथवे लगभग पूरी तरह वॉरेन बफेट के ही भरोसे चल रही थी.
अब कंपनी का कामकाज कौन संभालेगा?
अब बर्कशायर हैथवे के रोज के काम ग्रेग एबल संभालेंगे. वह कोई नया नाम नहीं हैं. पिछले कई सालों से वह कंपनी के बड़े हिस्से का काम देख रहे थे, खासकर एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और दूसरे नॉन-इंश्योरेंस बिज़नेस. कंपनी से जुड़े लोग मानते हैं कि अब भी बर्कशायर की सोच और दिशा वही रहेगी, बस फैसले लेने वाला चेहरा बदल जाएगा.
बर्कशायर हैथवे अब इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है कि नए सौदे ज्यादा फर्क नहीं डालते. कंपनी की कीमत करीब 900 अरब डॉलर है. खुद बफेट कई बार कह चुके हैं कि अब कंपनी के लिए बड़े मौके कम हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने पहले से तय योजना के तहत जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया.
क्या बफेट पूरी तरह दूर हो जाएंगे?
नहीं. वॉरेन बफेट पूरी तरह रिटायर नहीं हो रहे हैं. वह अब भी चेयरमैन बने रहेंगे. समय-समय पर ऑफिस आएंगे, बाजार पर नजर रखेंगे और अपनी राय देते रहेंगे. फर्क सिर्फ इतना होगा कि अब आखिरी फैसला ग्रेग एबल लेंगे.
एक छोटी मिल से अरबों डॉलर की कंपनी तक
आज की बर्कशायर हैथवे कभी एक छोटी टेक्सटाइल मिल हुआ करती थी. 1960 के दशक में वॉरेन बफेट ने इसमें निवेश किया था. धीरे-धीरे उन्होंने इस कंपनी को निवेश की मशीन बना दिया. इंश्योरेंस कंपनियों से मिलने वाले पैसे से उन्होंने रेलवे, बिजली कंपनियों, फैक्ट्रियों और बड़े ब्रांड्स में निवेश किया.
कितनी है वॉरेन बफेट की दौलत?
आज वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति करीब 148 अरब डॉलर मानी जाती है. उनकी ज़्यादातर दौलत बर्कशायर हैथवे के शेयरों में ही लगी है. पिछले पांच साल में उनकी दौलत लगभग दोगुनी हो गई है, जबकि इस दौरान बाजार में कई बार गिरावट भी आई. बफेट सिर्फ कमाने के लिए नहीं, देने के लिए भी जाने जाते हैं. वह अब तक 60 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम दान कर चुके हैं.
इतना सब देने के बाद भी वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. आज जब वॉरेन बफेट रोजमर्रा के काम से पीछे हटे हैं, तो इसे एक युग का अंत माना जा रहा है. लेकिन साथ ही यह एक नई शुरुआत भी है. बर्कशायर हैथवे अब आगे ग्रेग एबल के नेतृत्व में चलेगी, जबकि बफेट मार्गदर्शन देते रहेंगे.
Also Read: 2026 की शुरुआत में आम आदमी की जेब पर हमला! जानिए क्या बदलेगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
