अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए विजय रूपाणी, 2016 से 2021 तक थे गुजरात के सीएम

Vijay Rupani Net Worth: एयर इंडिया हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया. वे 61 वर्ष के थे. उन्होंने 2016 से 2021 तक सीएम पद संभाला था. रूपाणी की कुल संपत्ति करीब 9.21 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जिसमें चल और अचल दोनों संपत्तियां शामिल थीं. इसमें बैंक जमा, शेयर, आभूषण, आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां भी थीं. रूपाणी के निधन के बाद उनकी संपत्ति और सार्वजनिक जीवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

By KumarVishwat Sen | June 12, 2025 8:56 PM

Vijay Rupani Net Worth: अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का 12 जून, 2025 को निधन हो गया. वे 61 साल के थे. एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 से लंदन की यात्रा पर थे. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे. टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही विमान मेघानीनगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिर गया. विजय रूपाणी अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. इसके अलावा, टाटा ग्रुप ने भी हादसे में हताहत लोगों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

विजय रूपाणी की चल संपत्ति

2021 के चुनाव में दाखिल किए गए हलफनामों के अनुसार, विजय रूपाणी की घोषित चल संपत्तियों की कुल कीमत 5.43 करोड़ रुपये थी.

  • नकदी: 2,10,233 रुपये
  • बैंक जमा: 74,93,158 रुपये
  • शेयर और म्यूचुअल फंड: 3,00,96,412 रुपये
  • आभूषण: 17,94,672 रुपये
  • बीमा पॉलिसी: 16,56,122 रुपये
  • गाडियां: 17,85,480 रुपये
  • लोन: 82,55,036 रुपये

विजय रूपाणी की अचल संपत्ति

विजय रूपाणी के पास कुल 3 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियां थीं.

  • राजकोट की गैर-कृषि भूमि: 1,41,76,000 रुपये
  • आवास: 2,03,31,000 रुपये
  • वाणिज्यिक संपत्ति: 21,00,000 रुपये

विजय रूपाणी की देनदारियां और कर्ज

चुनावी हलफनामे के अनुसार, विजय रूपाणी पर 83 लाख रुपये की देनदारी थी, जो उन्होंने परिवार के सदस्यों और नजदीकी सहयोगियों से उधार ली थी. ये कर्ज अंजलीबेन रूपाणी और बिपिनभाई जैसे परिचितों से लिए गए थे.

2017 से 2022 तक संपत्ति में वृद्धि

वर्ष 2017 और 2022 में दिए गए चुनावी हलफनामों से पता चलता है कि रूपाणी और उनकी पत्नी अंजलिबेन की संयुक्त कुल संपत्ति लगभग 9.21 करोड़ रुपये थी.

  • पत्नी की चल संपत्ति: लगभग 50 लाख रुपये
  • पत्नी की अचल संपत्ति: लगभग 1 करोड़ रुपये

यह संपत्ति राजकोट और अहमदाबाद की प्रमुख लोकेशनों में थी, जिनकी बाजार दरें लगातार बढ़ती रही हैं.

इसे भी पढ़ें: 154 साल पहले बना था बीजे मेडिकल कॉलेज, जिसके डॉक्टर्स होस्टल पर गिरा एयर इंडिया का विमान

विजय रूपाणी की आमदनी के स्रोत

  • विधायकी वेतन और भत्ते
  • मुख्यमंत्री के रूप में सरकारी सुविधाएं
  • संपत्तियों के किराये से आमदनी
  • निवेश से प्राप्त रिटर्न और डिविडेंड

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया हादसे में हताहतों के परिवारों को 1-1 करोड़ देगा टाटा ग्रुप, बीजे मेडिकल हॉस्टल का कराएगा निर्माण

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.