किराएदार का आधार कार्ड असली है या नकली? अब मकान मालिक इस ऐप से मिनटों में कर सकते हैं पहचान
Verify Aadhar Card Online: किराएदार अपनी पहचान छिपाने के लिए नकली आधार कार्ड दिखा सकते हैं, जिससे मकान मालिकों पर कानूनी खतरा बढ़ जाता है. इस बड़ी परेशानी को देखते हुए, UIDAI ने एक शानदार डिजिटल समाधान पेश किया है. अब आप एक सरकारी ऐप की मदद से किसी भी आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन करके, उसकी असली और नकली पहचान तुरंत जान सकते हैं.
Verify Aadhar Card Online: प्रॉपर्टी किराए पर देना अब सिर्फ कमाई का जरिया नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. देश के प्रमुख शहरों में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर किराए पर रहने के बाद अचानक गायब हो जाने या किसी अवैध गतिविधि में शामिल होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इस धोखाधड़ी का खामियाजा मकान मालिकों को ही भुगतना पड़ता है. मकानमालिक अक्सर अनजाने में गलत डॉक्यूमेंट्स पर भरोसा कर लेते हैं और संदिग्ध व्यक्ति को किरायेदार के तौर पर अपना घर ड़े देते हैं.
इस खतरे से जनता को बचाने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक सटीक समाधान पेश किया है. अब मकान मालिक को थाने जाने या किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं. UIDAI का आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन से आप घर बैठे ही किराएदार के आधार कार्ड की औथेंसिटी तुरंत जांची की जा सकती है.
डिजिटल वेरिफिकेशन के लिए कैसे करें ‘mAadhaar’ ऐप का इस्तेमाल
UIDAI का नया और उन्नत ‘mAadhaar App’ अब सिर्फ एक क्लिक में किसी भी आधार कार्ड की वास्तविकता बता देता है. यह ऐप नकली आईडी को पहचानने का सबसे बढ़िया तरीका है. ऐप खोलते ही आपको नीचे की तरफ ‘Scan QR Code’ का विकल्प मिलेगा. इस पर टैप करें. किराएदार द्वारा दिखाए गए आधार कार्ड पर जो ब्लैक एंड व्हाइट QR कोड प्रिंट होता है, उसे अपने मोबाइल कैमरे से स्कैन करें. जहां आपके मोबाइल स्क्रीन पर किराएदार का सब डिटेल आ जाएगा.
यदि जानकारी मेल नहीं खाती कोई भी डिटेल शो नहीं करेगा, या आपके स्क्रीन पर इन्वैलिड क्यूआर कोड (Invalid QR Code) दिखाता है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि आधार कार्ड डुप्लीकेट हो सकता है.
इस तरिके से भी आप कर सकते हैं वेरिफ़ाई
आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार नंबर की ऑनलाइन जांच भी कर सकते हैं. यह प्रॉसेस बताता है कि वह 12 अंकों का नंबर सिस्टम में दर्ज है या नहीं.
Also Read: अब सिर्फ़ एक QR कोड से होगा आपका आधार वेरिफिकेशन, UIDAI का नया ऐप देगा ये खास सुविधा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
