24 हजार करोड़ मार्केट कैप के साथ शेयर बाजार में छाई अर्बन कंपनी,निवेशकों को तगड़ा फायदा,

Urban Share Price: अर्बन कंपनी ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की. NSE पर 162.25 रुपये पर लिस्टिंग हुई, जो इश्यू प्राइस से 57% अधिक रही. कंपनी का मार्केट कैप 24 हजार करोड़ रुपये पार कर गया. निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन शानदार मुनाफा हुआ.

By Abhishek Pandey | September 17, 2025 1:26 PM

Urban Share Price: देश की सबसे बड़ी टेक-इनेबल्ड होम सर्विसेज मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत की. कंपनी का शेयर एनएसई पर 162.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो इसके 103 रुपये के इश्यू प्राइस से 57.5% प्रीमियम है. बीएसई पर यह 161 रुपये पर खुला और तेजी के साथ 179 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह निवेशकों को करीब 74% का तगड़ा मुनाफा मिला. कंपनी का मार्केट कैप इस दौरान 24,216 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

IPO में दिखा जबरदस्त रुझान

अर्बन कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 98–103 रुपये प्रति शेयर के दायरे में लाया गया था. इस इश्यू ने निवेशकों का जबरदस्त ध्यान खींचा और इसे कुल 103 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है.

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 147 गुना सब्सक्रिप्शन
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक: 77 गुना
  • रिटेल निवेशक: 41 गुना

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी 52 रुपये प्रति शेयर तक था, जिसने पहले ही मजबूत डेब्यू के संकेत दे दिए थे.

निवेशकों के लिए क्या है रणनीति?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर रही है. मेहता इक्विटीज़ के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि अर्बन कंपनी लंबे समय में मजबूत ग्रोथ स्टोरी साबित हो सकती है और घरेलू सेवाओं की बढ़ती मांग का बड़ा फायदा कंपनी को मिलेगा.

हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वैल्यूएशन महंगा रहा है, लेकिन भारी सब्सक्रिप्शन निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है. जिन निवेशकों को शेयर आवंटन मिला है, वे आंशिक मुनाफा बुक कर बाकी हिस्सेदारी लंबे समय तक रखें. लंबी अवधि के निवेश के लिए 120 रुपये का स्टॉप लॉस रखना बेहतर होगा. जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिला है, उन्हें अभी ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपनानी चाहिए और किसी गिरावट का इंतजार करना चाहिए.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

2014 में स्थापित अर्बन कंपनी आज घरेलू सेवाओं के क्षेत्र में मार्केट लीडर है. यह ब्यूटी और वेलनेस, अप्लायंसेज रिपेयर, होम क्लीनिंग और मेंटेनेंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है. टेक्नोलॉजी के सहारे कंपनी ने लाखों ग्राहकों तक पहुंच बनाई है और अब तेजी से विस्तार कर रही है.

Also Read : सिर्फ ₹42 महीने से शुरू करें निवेश और पाएं आजीवन पेंशन, जानें अटल पेंशन योजना के फायदे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.