Travel Food Services की शानदार लिस्टिंग, शेयर ने दिया गजब का रिर्टन, जानिए निवेशकों ने कितनी की कमाई
Travel Food Services : Travel Food Services की शानदार लिस्टिंग हुई है. गिरते बाजार के बीच इस शेयर ने गजब का रिर्टन दिया. इस आर्टिकल में जानिए निवेशकों ने कितनी कमाई की.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को स्टॉक मार्केट में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है. इसी बीच ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज़ के शेयर लिस्ट हुए, कंपनी के शेयर दोनों प्रमुख सूचकांक NSE और BSE पर हुए हैं. बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.3 फीसदी की प्रीमियम के साथ 1,126.20 रुपये पर है जबकि एनएसई पर 1125 रुपये (2.27 फीसदी प्रीमियम) पर लिस्ट हुए.
हर शेयर पर करीब 25 रुपये की कमाई
इसका मतलब है निवेशकों को हर शेयर पर करीब 25 रुपये की कमाई हुई है. फिलहाल तो ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज़ के शेयर बीएसई पर करीब 3 फीसदी गिरकर 1093.35 रुपये पर जबकि एनएसई पर 3.20 फीसदी गिरकर 1,089.10 रुपये पर कारोबार कर रहे.
ग्रे मार्केट
लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर की डिमांड अच्छी खासी देखी गई. Travel Food Services का आईपीओ ₹2,000.00 करोड़ का बुकबिल्ड इश्यू है और यह इश्यू पूरी तरह से 1.82 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) है.
ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज के आईपीओ
बता दें कि ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 7 जुलाई, 2025 को खुला था जो 9 जुलाई, 2025 को बंद हुआ था. ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज़ के आईपीओ को 3.03 गुना सब्सक्राइब किया गया, 9 जुलाई, 2025 तक, रिटेल कैटेगरी में 0.73 गुना, क्यूआईबी सेगमेंट में 8.10 गुना और एनआईआई सेगमेंट में 1.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज के आईपीओ में आवेदन के लिए प्राइस बैंड ₹1100 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था, आवेदन के लिए लॉट साइज 13 था. एक रिटेलर के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹13,585 (13 शेयर) थी, NSE के लिए लॉट साइज 14 लॉट (182 शेयर) का था जिसकी कुल राशि ₹2,00,200 थी और बीएनआईआई (Big Non-Institutional Investors) के लिए यह 70 लॉट (910 शेयर) का था जिसकी कुल राशि ₹10,01,000 थी.
Also Read: शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, लाल निशान पर खुला मार्केट, हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स, निफ्टी सब लुढ़का
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
