दुनिया के इन 10 शहरों में रहते हैं अल्ट्रा अमीर लोग, 7 अमेरिकी सिटी पर अरबपतियों का कब्जा

Ultra-Wealthy Residents: दुनिया के अल्ट्रा-अमीर लोग केवल कुछ ही शहरों में रहते हैं. इनमें 10 प्रमुख शहर ऐसे हैं, जिनमें अल्ट्रा अमीर लोग रहते हैं. इन 10 शहरों में 7 अमेरिकी शहर शामिल हैं. अल्ट्रा-अमीर लोग वे हैं, जिनकी नेट वर्थ 30 मिलियन डॉलर से अधिक है. न्यूयॉर्क सबसे अधिक अमीरों वाला शहर है, इसके बाद हांगकांग और अमेरिकी शहर लॉस एंजेल्स, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, डलास, वाशिंगटन डी.सी. शामिल हैं. टोक्यो और लंदन भी इस लिस्ट में हैं. रिपोर्ट बताती है कि अल्ट्रा-अमीर आबादी लगातार बढ़ रही है और उनका वैश्विक प्रभाव बढ़ रहा है.

By KumarVishwat Sen | October 23, 2025 5:34 PM

Ultra-Wealthy Residents: दुनिया में अल्ट्रा अमीर लोगों की संख्या बढ़ रही है और वे दुनिया के कुछ ही शहरों में रहते हैं. वेल्थ इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म अल्ट्राटा की एम रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के करीब पांचवें अल्ट्रा अमीर लोग केवल 10 शहरों में रहते हैं. दुनिया के इन 10 शहरों में 7 अमेरिकी शहर शामिल हैं. सबसे अधिक अमीर लोग वे होते हैं, जिनकी कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर से अधिक होती है.

न्यूयॉर्क में अल्ट्रा अमीर लोगों की संख्या अधिक

अल्ट्राटा की रिपोर्ट में सबसे पहले नाम न्यूयॉर्क का आता है. यहां अल्ट्रा-अमीर लोगों की संख्या 21,380 है, जो पिछले साल के मुकाबले 23% बढ़ी है. न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे बड़े फाइनेंशियल हब में से एक है. बैंकिंग और फाइनेंस इंडस्ट्री इस शहर में अमीरों के लिए सबसे पॉपुलर क्षेत्र माना जाता है. हालांकि, रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि बढ़ोतरी का कारण नए लोगों का शहर में आना है या मौजूदा लोगों का अल्ट्रा अमीर लिस्ट में शामिल होना है. लेकिन, वित्तीय अवसरों और ग्लोबल व्यापार की वजह से न्यूयॉर्क अमीरों का केंद्र बना हुआ है.

हांगकांग एशिया का तेजी से बढ़ता हब

दूसरा शहर हांगकांग है, जहां अल्ट्रा-अमीर लोगों की संख्या 17,215 है. 2025 के पहले छह महीनों में यह संख्या लगभग 11.5% बढ़ी है. हांगकांग भी फाइनेंस और निवेश के लिए एक आकर्षक केंद्र बन चुका है. फाइनेंशियल मार्केट प्लेटफॉर्म डीलॉजिक के आंकड़ों के अनुसार, हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज पर आईपीओ वैल्यूएशन 2025 की पहली छमाही में आठ गुना बढ़कर 14 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया.

अमेरिकी शहरों में अल्ट्रा अमीरों का दबदबा

अल्ट्राटा की लिस्ट में टोक्यो और लंदन के अलावा सभी शहर अमेरिका में स्थित हैं. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि अमेरिका में चीन की तुलना में तीन गुना अधिक अल्ट्रा-अमीर लोग रहते हैं.

इन अमेरिकी शहरों में अल्ट्रा अमीर लोग

  • लॉस एंजिल्स: 11,680 लोग, 24% बढ़ोतरी
  • सैन फ्रांसिस्को: 8,270 लोग, 24.9% बढ़ोतरी
  • शिकागो: 7,530 लोग, 21.7% बढ़ोतरी
  • डलास: 6,530 लोग, 23% बढ़ोतरी
  • वाशिंगटन डीसी: 6,460 लोग, 23.6% बढ़ोतरी
  • ह्यूस्टन: 5,900 लोग, 22% बढ़ोतरी

अमेरिका से बाहर अल्ट्रा अमीरों का शहर

अमेरिका के बाहर टोक्यो और लंदन अल्ट्रा अमीरों के शहरों की लिस्ट में शामिल हैं.

  • टोक्यो: 6,940 लोग, 8.4% बढ़ोतरी
  • लंदन: 6,660 लोग, 9.7% बढ़ोतरी

टोक्यो एशिया का वित्तीय और व्यापारिक केंद्र है, जबकि लंदन यूरोप का प्रमुख फाइनेंशियल हब माना जाता है.

अल्ट्रा-अमीर लोगों का वैश्विक प्रभाव

रिपोर्ट बताती है कि अल्ट्रा-अमीर लोग दुनिया की करोड़पति आबादी का केवल 1% हैं, लेकिन उनकी कुल दौलत का लगभग एक तिहाई हिस्सा उनके पास है. यह दिखाता है कि बहुत कम लोग दुनिया की कुल संपत्ति में असाधारण हिस्सेदारी रखते हैं.

अल्ट्रा-अमीरों की आबादी में लगातार बढ़ोतरी

अल्ट्राटा के अनुसार, वर्तमान में लगभग 510,810 लोग दुनिया में 30 मिलियन डॉलर से अधिक नेट वर्थ रखते हैं. 2030 तक इस संख्या बढ़कर 677,000 होने की संभावना है. यह दर्शाता है कि दुनिया में अमीरों की संख्या और उनकी संपत्ति दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: अपने दम पर भारत को आर्थिक महाशक्ति बना सकता है बिहार, जमुई में दबा है विकास का बड़ा खजाना

अमीरों का वैश्विक केंद्र

अल्ट्रा-अमीर लोग वैश्विक वित्तीय और व्यावसायिक अवसरों के पास रहना पसंद करते हैं. अमेरिका का दबदबा इस लिस्ट में स्पष्ट है, लेकिन एशिया और यूरोप के कुछ शहर भी तेजी से बढ़ते हब बन रहे हैं. न्यूयॉर्क, हांगकांग, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को जैसे शहरों में निवेश, फाइनेंस और स्टार्टअप अवसरों ने अमीरों को आकर्षित किया है.

इसे भी पढ़ें: दुनिया के 10 देशों से अधिक अकेले भारत की महिलाओं के पास है सोना, बिहार के पास अकूत भंडार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.