Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, दूसरे दिन 75% मिला सब्सक्रिप्शन

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. दूसरे दिन इस आईपीओ को 75% सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें संस्थागत निवेशकों को 86%, गैर-संस्थागत निवेशकों को 76% और खुदरा निवेशकों को 67% सब्सक्रिप्शन मिला. टाटा कैपिटल का आईपीओ 15,512 करोड़ रुपये का है. इसका प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग टियर-1 कैपिटल मजबूत करने और भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

By KumarVishwat Sen | October 7, 2025 9:44 PM

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 यानी दूसरे दिन तक टाटा कैपिटल के आईपीओ को 75% सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी को कुल 33.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले 24.96 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

संस्थागत निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया

निवेशकों की अलग-अलग श्रेणियों की बात करें तो, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 86% अभिदान प्राप्त हुआ है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) से 76% बोलियां मिली हैं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 67% सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया. इससे साफ है कि निवेशकों में टाटा ग्रुप की इस कंपनी को लेकर मजबूत भरोसा बना हुआ है.

आईपीओ का आकार और मूल्य सीमा

कंपनी का कुल आईपीओ साइज 15,512 करोड़ रुपये का है. निवेशक इस इश्यू के लिए 9 अक्टूबर 2025 (बुधवार) तक आवेदन कर सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. मूल्य सीमा के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन लगभग 1.38 लाख करोड़ रुपये बैठता है.

टाटा कैपिटल ने पहले ही जुटाए 4,642 करोड़

टाटा कैपिटल ने आईपीओ से पहले ही 68 घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों से 4,642 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में कुल 47.58 करोड़ शेयर जारी किए जा रहे हैं, जिनमें 21 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू और 26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफस) शामिल हैं.

कौन बेच रहा है शेयर?

ओएफएस घटक के तहत, टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयर बेचने जा रही है. वर्तमान में टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी के पास 1.8% हिस्सेदारी है.

इसे भी पढ़ें: Salary Hike: भारत में साल 2026 में सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, रियल एस्टेट में बरसेगा पैसा

आईपीओ से जुटाई राशि का उपयोग

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आईपीओ से प्राप्त धनराशि का उपयोग उसके टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने और भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में किया जाएगा. यह कदम टाटा कैपिटल की वित्तीय स्थिरता और विस्तार योजनाओं को और मजबूती देगा.

इसे भी पढ़ें: धमाकेदार एंट्री! Canara HSBC Life IPO की कीमत चाय-नाश्ते जितनी, नोट कर लें एंट्री डेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.