India’s Richest YouTuber: भारत का सबसे अमीर Youtuber कौन है? नंबर 1 में न Samay Raina है और न ही Bhuvan Bam!
India’s Richest YouTuber: भारत के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बना है. कॉमेडियन और यूट्यूबर तन्मय भट अब बन गए हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर, जिनकी कुल संपत्ति करीब 665 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उन्होंने कैरीमिनाटी, समय रैना, भुवन बाम और टेक्निकल गुरुजी जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है. तन्मय ने अपने करियर की शुरुआत AIB से की थी और बाद में लाइव स्ट्रीम, पॉडकास्ट और ब्रांड कोलैबोरेशन के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया. इस रिपोर्ट पर उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में रिएक्शन देते हुए कहा, “भाई, इतने पैसे होते तो मैं यूट्यूब मेंबरशिप नहीं बेच रहा होता.”
India’s Richest YouTuber: भारत की डिजिटल दुनिया ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है,और इस रेस में सबसे आगे कॉमेडियन और कंटेन्ट क्रीऐटर Tanmay Bhat है. टेक इन्फॉर्मर (Tech Informer) और मायजार ब्लॉग (MyJar Blog) की रिपोर्ट के अनुसार, तन्मय अब भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए हैं. उनकी संपत्ति है लगभग 665 करोड़ रुपये है. जो कैरीमिनाटी (CarryMinati), समय रैना, भुवन बाम और गौरव चौधरी (Technical Guruji) जैसे बड़े क्रिएटर्स को भी पीछे छोड़ते हुए इस सूची में सबसे आगे है. ये दिखाता है कि अब डिजिटल स्टार्स सिर्फ फेम ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स जैसे दौलत भी कमा रहे हैं. यूट्यूब स्केचेस, पॉडकास्ट, ब्रांड पार्टनरशिप और लाइव इवेंट्स के जरिए तन्मय ने अपना मल्टी-प्लैटफॉर्म का साम्राज्य खड़ा किया है.
Tanmay Bhat का यूट्यूब सफर कैसे शुरू हुआ?
तन्मय भट की कहानी यंग जनरेशन के लिए री-इन्वेंशन (नई शुरुआत) की मिसाल है. वह पहले एआईबी (AIB) के को-फाउंडर के रूप में जाने जाते थे. लेकिन 2018 में AIB के बंद हो गई, तो तन्मय ने खुद को फिर से खड़ा किया.
उन्होंने दोबारा अपना यूट्यूब का सफर लाइव स्ट्रीम और रिएक्शन वीडियो के जरिए शुरुआत किया. साथ ही ,पॉडकास्ट (Podcast), ब्रांड कोलैबोरेशन (brand collaborations) और नए क्रिएटर्स का मार्गदर्शन कर के अपने सफर को आगे बढ़ाया.
कितनी संपत्ति है Tanmay Bhat की ?
तन्मय भट की संपत्ति लगभग 665 करोड़ रुपये है. जिस वजह से वो भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट, ब्रांड पार्टनरशिप, पॉडकास्ट, लाइव इवेंट्स और मर्चेंडाइज है.
टेक इन्फॉर्मर (Tech Informer) की टॉप 5 डिजिटल क्रिएटर्स की सूची उनकी कुल संपत्ति के साथ:
- तन्मय भट: 665 करोड़ रुपये
- गौरव चौधरी (Technical Guruji): 356 करोड़ रुपये
- समय रैना: 140 करोड़ रुपये
- अजय नागर (CarryMinati): 131 करोड़ रुपये
- भुवन बाम (BB Ki Vines): 122 करोड़ रुपये
क्या रिएक्शन रहा है Tanmay Bhat का इस पर ?
तन्मय अपनी संपत्ति का दिखावा करने के बजाय, उन्होंने वही किया जो वे सबसे अच्छा करते हैं “जोक मारना”. इस रिपोर्ट का रिएक्शन उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर ) पर दिया. उन्होंने कहा “भाई, इतने पैसे होते तो मैं यूट्यूब मेंबरशिप नहीं बेच रहा होता.” उनका यह रिएक्शन जल्दी ही X पर वायरल हो गई और फैंस ने कई प्लेटफॉर्म्स पर इसपे मजाकिया रिएक्शन दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, “इतने पैसे होते तो भाई यूट्यूब करना कब का छोड़ देता!” तो वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, “तन्मय अब यूट्यूबर्स के करन जौहर बन रहे हैं.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
