Sensex & Nifty: ग्लोबल तनाव के चलते निफ्टी-सेंसेक्स में भारी गिरावट

Sensex & Nifty: आज 23 जून 2025 सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुईं है. वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव खासकर ईरान-अमेरिका विवाद के चलते निवेशक प्रभावित हुए.इसके साथ ही बाजार में बिकवाली का माहौल रहा.

By Shailly Arya | June 23, 2025 10:40 AM

Sensex & Nifty:: शेयर मार्केट में आज सोमवार को डाउन ओपनिंग हुई, जिसका कारण है बढ़ती ग्लोबल चिंताए. ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. निफ्टी ओपनिंग बेल के साथ 173 अंकों की गिरावट के बाद 24940 के लेवल पर ओपन हुआ, जबकि सेंसेक्स 704 अंकों की गिरावट के साथ 81704 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत किया.

कारोबार की शुरुआत

निफ्टी में कारोबार की शुरुआत 25000 के लेवल से नीचे हुई और 24900 के लेवल तक आ गया. अभी निवेशकों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है और निफ्टी अपने प्रमुख सपोर्ट लेवल 24800 से कुछ बाउंस दिखा सकता है. बता दें कि निफ्टी के लिए 24800 का लेवल एक प्रमुख सपोर्ट लेवल हो सकता है.

निफ्टी आईटी में 1% से अधिक की गिरावट आई है. निफ्टी बैंक, फाइनेंस, ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 0.5%-1% की गिरावट में खुले.

निफ्टी 50 पैक से बीईएल, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, ट्रेंट, सिप्ला जैसे काउंटर बढ़त में खुले. जबकि इंफोसिस, श्रीराम फाइनेंस निफ्टी 50 के टॉप लूज़र स्टॉक रहे और 2% की गिरावट के साथ खुले. इसके साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, हीरो मोटो कॉर्प, एशियन पेंट्स अन्य गिरावट वाले स्टॉक रहे.

इससे पहले कैसा था मार्केट

शुक्रवार को बाजार ने बढ़त दिखी थी, निफ्टी ने 25112 के लेवल पर क्लोज़िंग दी थी.

बाजार में उतार चढ़ाव के कारण

बाज़ार में शुक्रवार को बढ़त रही थी, इक्विटी बाजारों ने तीन दिन की गिरावट के सिलसिले को रोकते हुए मजबूत रिकवरी की थी. हालांकि इजरायल-ईरान संघर्ष में बढ़ते तनाव और अमेरिका की बढ़ती भागीदारी के कारण आज सोमवार को फइर से मार्केट सेंटीमेंट्स नेगेटिव हो गए है.

Also Read: Stocks To Watch: TCS, Infosys, Bank of India समेत इन शेयरों में आज दिखेगी तेजी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.