ये 7 शेयर क्यों बने इंवेस्टर्स की नई पसंद, क्या पैसा लगाना सही? यहां जानें सब कुछ

Stock Market: बाजार की मंदी के बावजूद Federal Bank और AU SFB समेत 7 शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड शिखर पर पहुँच गए हैं. Mahindra Finance और Eicher Motors जैसी कंपनियों में जोरदार खरीदारी से तेज़ी के साफ संकेत मिल रहे हैं, जिन पर निवेशकों की नज़र है.

By Anshuman Parashar | November 25, 2025 9:23 AM

Stock Market: पिछले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार चढ़ने के बजाय नीचे आया. यह लगातार दूसरा दिन था जब बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बाजार में किसी भी बड़ी और अच्छी खबर की कमी थी जिसके चलते इंवेस्टर्स ने सावधानी बरती और आखिर समय में अपने शेयर बेचकर पैसा निकाल लिया.

देश के 30 बड़े शेयरों का इंडेक्स सेन्सेक्स अपनी शुरुआती मजबूती खो बैठा और 331 अंकों से ज़्यादा टूट गया. यह 0.39 फीसदी की कमी के साथ 84,900.71 के स्तर पर बंद हुआ. दिन में तो सेंसेक्स एक समय 521 अंक तक नीचे फिसल गया था. वहीं, 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी भी करीब 108 अंक 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 25,959.50 पर रुका. इस तरह निफ्टी 26,000 के लेबल को पार नहीं कर पाया.

कौन से शेयर डूबे और कौन से उबरे?

बाजार को नीचे लाने वाले मुख्य शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स. इन कंपनियों के शेयरों में हुई तेज़ बिकवाली ने बाजार पर भारी दबाव डाला. इसके विपरीत, कुछ कंपनियों ने बाजार को गहराई में जाने से रोका. इनमें टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक शामिल थे, जिनके शेयर फायदे में रहे.

52 हफ्ते के रिकॉर्ड तोड़ने वाले स्टॉक

बाजार की निराशा के बावजूद कुछ शेयर अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए. Asahi Ind Glass, Mahindra Finance, PTC Industries, Eicher Motors, Federal Bank, AU SFB और Shriram Finance ने 52 हफ्तों का नया रिकॉर्ड बनाया. यह दिखाता है कि इन शेयरों में तेज़ी अभी भी बरकरार है.

Also Read: लक्ष्मी मित्तल ने 15 अरब पाउंड की संपत्ति के साथ छोड़ा ब्रिटेन, जानें क्यों स्टील किंग ने बदला अपना ठिकाना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.