Car Buying Plan: बिना लोन लिये खरीदना चाहते हैं कार, हम बताएंगे कैसे बनाएं प्लान

Car Buying Plan: अगर आप अपनी कार खरीदने के लिए सोच रहें हैं तो आपके पास दो रास्ते हैं. एक आसानी से लोन लेकर कार खरीदें और हर महीने ईएमआई दें. दूसरा, समझदारी से निवेश करके एक बार में गाड़ी खरीदें. अगर आप पूरा पैसा देकर अपनी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर रहे हैं.

By Madhuresh Narayan | March 25, 2024 2:17 PM

Car Buying Plan: हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो एक सपनों के घर के साथ पसंद की गाड़ी खरीदे. सामान्य रुप से ज्यादातर लोग लोन लेकर अपने पसंद की कार खरीदते हैं. हालांकि, अगर आपका मन बिना लोन लिये कार खरीदने का है तो उसके लिए आपको एक बार में बड़ी रकम का इंतजाम करना होगा. लेकिन, आप समझदारी से अगर थोड़ी सी प्लानिंग कर लें तो आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसके दो फायदे होंगे. एक लोन लेने पर आपको बैंक को ब्याज देना होगा. वो एक्सट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे. जबकि, हर महीने के ईएमआई के झंझट से आपको मुक्ति मिल जाएगी. मगर, इसमें एक महत्वपूर्ण बात ये है कि आप कार के लिए कितना इंतजार कर सकते हैं. उस अवधि के आधार पर ही आपको निवेश करना होगा.

हर साल बढ़ती है कार की कीमत

कार खरीदने के लिए पैसा जमा करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखने की जरुरत है कि गाड़ियों की कीमत में औसत पांच से सात प्रतिशत तक की वृद्धि हर साल देखने को मिलती है. इसका अर्थ है कि जिस गाड़ी की कीमत आज पांच लाख है. अगल पांच सालों में इसकी कीमत 10 लाख तक हो सकती है. इसका अर्थ है कि आपको ऐसे निवेश विकल्प की तलाश करनी होती तो आपको साल में कम से कम सात से आठ प्रतिशत का रिटर्न देता है. साथ ही, निवेश के रिटर्न में उतार-चढ़ाव कम से कम होना चाहिए. ऐसे में अगर, आप चाहें तो एसआईपी में निवेश के विकल्प के बारे में सोच सकते हैं.

Also Read: IIFL Finance और JM Financial का स्पेशल ऑडिट कराएगा रिजर्व बैंक, कल स्टॉक मार्केट में दिखेगा असर

Sip investment plan

एसआईपी से तैयार होगा फंड

अगर, आप एसआईपी के माध्यम से निवेश करके कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो उसके लिए सबसे पहले किसी एसआईपी कैलकुलेटर पर जाएं. वहां अपने निवेश की राशि और रिटर्न है कैलकुलेट करें. जैसे, हर महीने अगर आप 12,800 रुपये का निवेश करते हैं तो 10 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से आपको पांच सालों के अवधि में 9.99 लाख रुपये तक का फंड प्राप्त कर सकते हैं. अगर, आप हर महीने 13,600 रुपये का निवेश पांच सालों तक करते हैं तो आठ प्रतिशत के ब्याज के हिसाब से आपको 10.06 लाख का फंड प्राप्त होगा.
(नोट: म्यूचुअल फंड और एसआईबी में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से जानकारी ले लें.)

Next Article

Exit mobile version