SIP Investment: स्टॉक मार्केट से आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई, एसआईपी खोलेगा रास्ता, जानें कैसे?
SIP Investment: आज की युवा पीढ़ी के बीच शेयरों में SIP निवेश तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. छोटे अमाउंट से नियमित निवेश, बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम करता है और बिना टाइमिंग के तनाव के लंबी अवधि में संपत्ति बनाने में मदद करता है. जानिए शेयर SIP क्या है, डिमैट अकाउंट से इसे कैसे शुरू करें और क्यों यह युवाओं के लिए एक स्मार्ट, सुरक्षित और अनुशासित निवेश विकल्प बनता जा रहा है. यह आर्टिकल आसान भाषा में शेयर SIP के फायदे और सही निवेश की समझ देता है.
SIP Investment: आज की युवा पीढ़ी सिर्फ कमाने तक सीमित नहीं रहना चाहती है, बल्कि अपने पैसों को समझदारी से बढ़ाना भी चाहती है. ऐसे में शेयर बाजार में निवेश करने का नाम तो सबने सुना है, लेकिन उतार-चढ़ाव के डर से कई लोग पीछे हट जाते हैं. इसी डर को कम करने का एक आसान तरीका है शेयरों में SIP के जरिए निवेश करना. तो आइए जानते है कैसे शेयरों में SIP के जरिये निवेश कर सकते है.
शेयरों में SIP आखिर होता क्या है?
SIP यानी हर महीने या तय समय पर एक निश्चित रकम निवेश करना होता है. जैसे म्यूचुअल फंड में SIP होती है, वैसे ही अब आप अपने डिमैट अकाउंट के जरिए सीधे शेयरों में भी SIP कर सकते हैं. इसका फायदा यह है कि आपको एक साथ बड़ी रकम लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और बाजार के उतार-चढ़ाव का असर धीरे-धीरे संतुलित हो जाता है.
युवा निवेशकों के लिए SIP क्यों फायदेमंद है?
शुरुआती करियर में आमदनी सीमित होती है, लेकिन SIP छोटे अमाउंट से शुरुआत की सुविधा देता है. बाजार गिरता है तो उसी पैसे में ज्यादा शेयर मिलते हैं और जब बाजार ऊपर जाता है तो कम मिलते हैं. इससे समय के साथ शेयरों की औसत कीमत संतुलित हो जाती है. सबसे बड़ी बात यह है की इसमें बाजार का सही समय पकड़ने का दबाव नहीं रहता है.
डिमैट अकाउंट से SIP कैसे शुरू करें?
इसके लिए सबसे पहले किसी भरोसेमंद ब्रोकरेज के साथ डिमैट अकाउंट खोलना होता है. अकाउंट एक्टिव होने के बाद आप अपनी पसंद की कंपनियों के शेयर चुन सकते हैं. फिर ट्रेडिंग ऐप में SIP का विकल्प चुनकर अमाउंट, तारीख और फ्रीक्वेंसी सेट कर दी जाती है. इसके बाद हर महीने अपने आप निवेश होता रहता है.
लंबे समय तक टिके रहना क्यों जरूरी है?
शेयर SIP का असली फायदा समय के साथ दिखता है. बीच-बीच में बाजार गिरने से घबराकर SIP बंद करना नुकसानदेह हो सकता है. धैर्य, नियमित निवेश और सही कंपनियों का चुनाव लंबे समय में मजबूत संपत्ति बना सकता है. आज की युवा पीढ़ी के लिए शेयर SIP न सिर्फ निवेश का आसान रास्ता है, बल्कि फाइनेंशियल डिसिप्लिन सीखने का भी एक स्मार्ट तरीका है.
Also Read: Post Office vs Bank FD: सिर्फ 500 रुपये हर महीने से कौन देगा असली फायदा?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
