शेयर बाजार में तेजी जारी रही, तो दोगुणे हो जायेंगे पैसे, पढ़ें किन पांच शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न

शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर है. शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 593 अंकों की बढ़त के साथ 55,437 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है. निफ्टी में भी भी शुक्रवार को करीब 164 अंक की बढ़त दर्ज की गयी और यह 6,529 अंकों के स्तर पर बंद हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 2:02 PM

शेयर बाजार अपने उच्च स्तर पर है. ऐसे में कई शेयरों में निवेश करने वाले लोगों ने शानदार प्रॉफिट कमाया है. आइये हम आपको यहां ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने शानदार बिजनेस किया है.

शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर है. शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 593 अंकों की बढ़त के साथ 55,437 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है. निफ्टी में भी भी शुक्रवार को करीब 164 अंक की बढ़त दर्ज की गयी और यह 6,529 अंकों के स्तर पर बंद हुआ.

Also Read: नये शिखर पर पहुंचा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 54 हजार के पार हुआ बंद, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

इस हफ्ते टेक महिंद्रा के शेयर बाजार में शानदार ग्रोथ देखी गयी है. टेक महिंद्रा के साथ किन शेयरों ने बाजी मारी है यह जानना भी जरूरी है. आइये हम पांच ऐसे शेयरों पर नजर डालते हैं जिन्होंने शानदार कारोबार किया और तेजी दिखायी.

टेक महिंद्रा के शेयर धारकों को कितना हुआ मुनाफा

सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा के शेयर में देखी गयी है. अगर आपको यह समझना है कि असल में मुनाफा कितना हुआ तो उसे इस तरह समझ सकते हैं कि अगर आपने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो सप्ताह भर में आपको 9,370 रुपये का फायदा होता है.

अगर टेक महिंद्रा के शेयर में इसी तरह की तेजी रही तो तीन महीने में ही आपके निवेश की राशि एक लाख रुपये से दोगुणी हो जाती. अब भी इसके शेयर में बढ़त ही दर्ज की जा रही है.

शानदार रिटर्न देने वालों में एचसीएल भी

टेक महिंद्रा के बाद सबसे शानदार रिटर्न देने वाली एचसीएल टेक है. अगर आप इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करते तो आपको एक सप्ताह में 6,620 रुपये का फायदा मिलता. अगर तेजी इसी तरह बरकरार रही तो चार महीने से भी कम वक्त में पैसा डबल हो जायेगा. इतने कम वक्त में पैसा दोगुणा होना शेयर बाजार के बेहतर ग्रोथ का सीधा संकेत है.

भारती एयरटेल के शेयर में भी तेजी

शेयर बाजार में भारती एयरटेल ने भी शानदार कारोबार किया है औऱ शेयर धारकों को बेहतर रिटर्न दिया है. भारती एयरटेल ने 4.80 फीसदी रिटर्न दिया है. 6 अगस्त को कंपनी का शेयर 607.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था और शुक्रवार को 637.05 रुपये पर पहुंच गया.

टीसीएस के शेयर में भी तेजी दिखी

टीसीएस का शेयर शानदार कारोबार कर रहा है. अगर छह अगस्त के आंकड़े पर गौ करें तो इस शेयर 3309.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को यह 3463.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.

Also Read: शेयर बाजार में रिकार्ड तेजी, पढ़ें किन शेयरों की मांग हुई तेज, कौन है लाल निशान पर
पावर ग्रिन कॉरपोरेशन ने दिया शानदार रिटर्न 

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का शेयर 6 अगस्त को 175 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एक सप्ताह में इसमें 5.57 फीसदी रिटर्न देते हुए 184.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version